होमCodeJavaHow to make Android...

How to make Android Apps in hindi (एंड्राइड एप्स कैसे बनाए )

हमसे जुड़ें 👉

नमस्कार दोस्तों , आज की पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की प्रोफेशनल एंड्राइड एप्स कैसे बनाई जाती हो और कैसे हम भी प्रोफेशनल एंड्राइड एप्स बना सकते है | आज की पोस्ट निम्न बातो को शामिल किया गया है :

  • What is android ( एंड्राइड क्या है )
  • What skills are required to make android apps (एंड्राइड एप्स बनाने के लिए क्या क्या आना चाहिए )
  • What tools are require to make android apps (एंड्राइड एप्स बनाने के लिए कौन कौनसे उपकरण चाहिए)
  • Where to learn android development (एंड्राइड एप बनाना कहाँ से सीखे )
  • What is Java programming language (जावा प्रोग्रामिंग भाषा क्या है)
  • How much Market share of Android OS (Android ऑपरेटिंग सिस्टम का मार्केट शेयर कितना है )

What is Android (एंड्राइड क्या है)

एंड्राइड एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है जो Linux Kernel का मॉडिफाइड रूप है | 23 अप्रेल 2008 को एंड्राइड की स्थापना हुई | इसे खाशकर टच स्क्रीन मोबाइल डिवाइस जैसे स्मार्ट फोन और टेबलेट के लिए डिजाईन किया जाता है | आजकल एंड्राइड का उपयोग TV में भी होने लग गया है |

what is android https://3.108.227.142

What skills are required to make android apps (एंड्राइड एप्स बनाने के लिए क्या क्या आना चाहिए )

जब भी हम किसी ये सुनते है की मुझे एंड्राइड एप्प बनानी आती है तो हमारे ख्याल मैं वो एक इंजिनीयर या कोई डेटा साइंटिस्ट होता है लेकिन असल में ऐसा नही है क्योंकि मोबाइल एप्स कोई भी चाहे किसी भी फील्ड का आदमी हो बना सकता है | बस उसे केवल बेसिक प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language) सीखनी पड़ती है जो की बहुत आसान है :

What is programming Language in hindi (प्रोग्रामिंग भाषा क्या है ?)

दोस्तों हम सब जानते है की हम एक दुसरे से बात करने के लिए किसी न किसी भाषा का उपयोग करते है जैसे हिंदी ,अंग्रेजी ,उर्दू आदि | उसी तरह अगर हमे कंप्यूटर बताना है की किसी सिस्टम या एप को किस तरह से चलाना है तो हम उसे प्रोग्रामिंग भाषा में लिखेंगे और कंप्यूटर उसे समझकर हमे आउटपुट देता है | हमारी सामान्य भाषाओ की तरह ही कंप्यूटर की भी कई भाषाए होती है जैसे – पाइथन ,जावा ,C,C++,React आदि |अलग अलग प्रकार के एप बनाने के लिए अलग अलग प्रोग्रामिंग भाषाओ का उपयोग होता है |

Which programming language learn for Android Development in hindi (एंड्राइड एप्स बनाने के लिए कौनसी प्रोग्रामिंग भाषा सीखे )

एंड्राइड एप्स बनाने के लिए सामान्यतया जावा(Java) का उपयोग होता है | हालाँकि जावा के बाद वर्तमान में Kotlin को एंड्राइड की ऑफिसियल भाषा है घोषित कर दिया गया है लेकिन अभी तक इसका उपयोग इतना ज्यादा नही होता है | दूसरा तथ्य यह है की कोट्लिन जावा की तुलना में Beginners के लिए कठिन होती है इसलिय शुरुआत जावा से ही करनी चाहिए |आगे हम जावा के बारे में विस्तृत जानकारी देखेंगे |

What tools are require to make android apps (एंड्राइड एप्स बनाने के लिए कौन कौनसे उपकरण चाहिए)

एंड्राइड एप्स बनाने के हमे पैसे खर्च करने की आवश्यकता नही है लेकिन प्रोफेशनल एंड्राइड एप्स बनाने के लिए हमे निम्नलिखित चीजो की आवश्यकता होती है अगर यह आपके पास है तो आप भी कुछ ही दिनों में बन सकते हो एंड्राइड डेवलपर :

  1. लैपटॉप या कंप्यूटर : यह एंड्राइड एप्स बनाने के लिए प्राथमिक टूल है | आपके कंप्यूटर या लैपटॉप(64 bit) में कम से कम 4GB रेम होनी चाहिए |
  2. एंड्राइड मोबाइल : कंप्यूटर में बना रहे एप को टेस्टिंग के लिए हमे एंड्राइड मोबाइल की आवश्यकता होती है और यह लगभग हर व्यक्ति के पास होता ही है |

Where to learn android development (एंड्राइड एप बनाना कहाँ से सीखे )

दोस्तों दूसरा महत्वपूर्ण सवाल यह भी है की एंड्राइड एप बनाना सीखे कहा से | क्या इसके लिए कोई कोर्स करना जरुरी है | जी,ऐसा बिकुल नही है है क्योंकि आप इन्टरनेट के माध्यम से फ्री भी एंड्राइड एप बनाना सीख सकते हो | इसमें मुख्य रूप से YouTube और गूगल आपके बहुत बड़े हेल्पर बनेंगे | लेकिन आप और ज्यादा सटीक और जल्दी सिखने के लिए कोई कोर्स भी खरीद सकते है | कोर्स खरीदने के लिए udemy.com ,coursera.org,udacity.com etc.प्रसिद्ध वेबसाइट है | ओर learnvern.com आपको फ्री कोर्स भी देता है लेकिन यह काफी पुराने वर्जन का इस्तेमाल करता है | हमारी राय से आप शुरुआत में फ्री से शुरुआत करे और बेसिक पूरा हों जाने के बाद कोई कौर्स ख़रीदे |

अगर हम पुरे समय समय एंड्राइड डेवलपमेंट सीखते रहे तो तीन से चार महीने बाद हम बहुत अच्छी सामान्य एप्प बना सकते है |उससे आप अपनी कमाई की शुरुआत कर सकते हो | एंड्राइड वैसे तो लिमिटलेस कांसेप्ट है लेकिन आप साल भर में एक बहुत अच्छे एक्सपर्ट डेवलपर बन सकते है |

What is Java programming language in hindi (जावा प्रोग्रामिंग भाषा क्या है)

जावा प्रोग्रामिंग भाषा एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड भाषा है | यानि यह किसी भी इनपुट जैसे फोटो ,टेक्स्ट आदि के अभिविन्यास पर काम करती है | बहरहाल यह सुनने में अटपटा सा लग सकता है लेकिन वास्तव यह हमारी सामान्य भाषाओ से भी सरल होती है |जावा का उपयोग विशेष रूप से एंड्राइड एप्स बनाने के लिए और वेब डेवलपमेंट में किया जाता है |

What uses of Java in android (एंड्राइड में जावा के क्या क्या उपयोग है )

आप यह जान चुके होंगे की जावा एंड्राइड की मुख्य भाषा है और यह kotlin से पहले एंड्राइड कीऑफिसियल भाषा थी | लेकिन यह अब यह सवाल उठता है की एंड्राइड में या एंड्राइड एप्स बनाने के लिए जावा का उपयोग कैसे किया जाता है | इसका उत्तर बहुत सरल है की एंड्राइड एप्स बनाने के लिए हम अपने कंप्यूटर में एंड्राइड स्टूडियो नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते है उसके बाद एंड्राइड स्टूडियो में जावा प्रोग्रामिंग भाषा में हम कंप्यूटर को एप्स के फंक्शन बनाने के लिए कोड लिखते है | जावा के साथ एंड्राइड में XML(Extensible MarkUp Language) का उपयोग होता है जो एप की डिजाईन बनाने के काम आती है | XML सिखने के लिए आपको समय खराब नही करना चाहिए क्योंकि इसका उपयोग बहुत ज्यादा सरल होता है जो देखते ही समझ आ जाती है जैसे मुझे किसी बटन की लम्बाई 100 पिक्सेल रखनी है तो XML में इसे इस तरह लिखेंगे : android:width=”100dp” |

How much Market share of Android OS (Android ऑपरेटिंग सिस्टम का मार्केट शेयर कितना है )

दुनिया भर में कुल मोबाइल फोन यूजर में से 72.72 % यूजर एंड्राइड के है और जो की सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है | और भारत में 95.03% यूजर एंड्राइड के है |समय के साथ ही एंड्राइड में कई सुधार होते जा रहे है | इसलिए भविष्य में भी एंड्राइड का मार्केट सबसे ज्यादा ही रहने वाला है |इस हिसाब से यदि आप एंड्राइड डेवलपर बनने की सोच रहे हो तो आज ही शुरू कीजिये| आशा करता हु की इस पोस्ट से आपको एंड्राइड डेवलपमेंट की सामान्य जानकारी सरल शब्दों में मिली होगी होगी |

Explore topic:

जुड़ें👉

Related Post

Java में Control statements (if-else और switch) क्या होते हैं?

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग जावा सीखने के लिए टेक्निकल परिवार डॉट कॉम पर जावा से संबंधित सभी जानकारी पा सकते हैं और पूरा कोर्स सीख सकते...

जावा में जेनरिक्स क्या होता है? What is generics in Java in Hindi?

नमस्कार दोस्तों जवा कोडिंग सीखने के लिए आप हमारे जवा कोडिंग प्रोग्राम को फ्री में सीख सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि...

What is java Applet in hindi? (जावा एपलेट क्या हैं)

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है हिंदी में जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के लिए हमारे बहुत सारे पेज बनाए हैं हुए हैं...

Java I/O (Input/Output) in Hindi

Java I/O (Input/Output) in Hindi (Java Input Output) जावा प्रोग्रामिंग भाषा में प्रयोग किए जाने वाले एक तरह का डेटा है जो प्रोग्राम से...

identifier in Java in Hindi | जावा में आइडेंटिफायर इन हिन्दी

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। दोस्तो तो हम आपके लिए जावा और कोडिंग से संबंधित बहुत सारी जरूरी जानकारियां देते रहते...

जावा कीवर्ड इन हिंदी | Reserved keywords in java in hindi

जावा प्रोग्रामिंग का यह "keyword" टॉपिक को समझना बहुत जरूरी होता है इसके बिना हमारी कोडिंग बिल्कुल अधूरी है। इस पेज पर हम जानेंगे...

special links

क्या आप भारत (India) से हैंं?