होमCodeJavaHow to learn Java...

How to learn Java Programming in Hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की हम जावा प्रोग्रामिंग भाषा को कैसे सीख सकते है| इसकी शुरुआत कैसे करे| इसको सिखने के लिए कौन कौनसे टूल और सॉफ्टवेयर की आवश्यकता है |

Which type of language Java in hindi(जावा किस तरह की भाषा है?)

दोस्तों प्रोग्रामिंग भाषाए कई प्रकार की होती है जैसे – Modular Programming,Object Oriented Programming etc. जावा एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग है| सरल भाषा में इसका अर्थ ये है की जावा में प्रोग्राम ऑब्जेक्ट बनाकर किया जाता है| बहरहाल किसी भी प्रोग्रामिंग को ढंग से सिखने के लिए उसे शुरुआत से ही प्रैक्टिकल करना जरुरी होता है| आगे हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार के टूल्स का इस्तेमाल करके जावा का प्रैक्टिकल कर सकते है| ध्यातव्य रहे किसी कंप्यूटर के माध्यम से किसी प्रोग्रामिंग भाषा का इस्तेमाल करके कोई सॉफ्टवेर तैयार करने को प्रोग्रामिंग /प्रोग्राम कहते है|

Who was the founder of java programming ( जावा प्रोग्रामिंग की खोज किसने की थी) : जावा को जेम्स गोसलिंग और उनके साथियों द्वारा 1995 में बनाया गया था|वर्तमान में यह ओरेकल कारपोरेशन द्वारा संचालित की जाती है| जावा के माध्यम से जो compile कोड लिखा जाता है उसे bytecode कहते है|

What are uses of java(जावा का क्या उपयोग है ) : जावा का उपयोग मुख्य रूप से निम्न प्रकार के सॉफ्टवेर बनाने में किया जाता है :

  1. Mobile Application(Specially Android)
  2. Desktop Applications
  3. Web Applications
  4. Web and App Servers
  5. Games etc.

Which tool are required to learn java in hindi (जावा सिखने के लिए कौन कौन से टूल काम आते है)

जावा को प्रैक्टिकल प्रैक्टिस करने से पहले जावा के बेसिक कांसेप्ट को थोडा जान लेना चाहिए| इनमे सबसे महत्वपूर्ण है Variable, Datatype, Method & Class | एंड्राइड के लिए हमे केवल बेसिक जावा का आना जरुरी है | इन कांसेप्ट की सामान्य जानकारी हमने आगे दी हुई है| अब हमे इन कांसेप्ट को समझने और प्रैक्टिकल करने के लिए दो महत्वपूर्व सॉफ्टवेयर का उपयोग करेंगे | लेकिन इसके लिए आपके एक 4GB RAM 64bit लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता होगी|अब हम देखते है की हमे कौनसे सॉफ्टवेयर और कैसे डाउनलोड करने है :

  1. Java : सबसे आपको अपने कंप्यूटर में जावा डाउनलोड कर लेनी है| जिसका उपयोग हम IntelliJ के माध्यम से करेंगे| इसे डाउनलोड करने के लिए आप https://www.oracle.com/java/technologies/javase-jdk16-downloads.html पर जाये या फिर गूगल पर java jdk सर्च करे और पहली वेबसाइट ओरेकल से विंडोज के लिए java jdk(Java development kit) डाउनलोड कर लेवे| उसके बाद इसे अपने कंप्यूटर इन्स्टाल कर कर ले|
  2. IntelliJ Idea : IntelliJ idea एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेर है| इस सॉफ्टवेर में हम जावा JDK इंस्टाल करते है और फिर उसपर जावा में कोड लिखने की प्रैक्टिस करते है |इसे डाउनलोड करने के लिए https://www.jetbrains.com/idea/download/#section=windows पर जाए या फिर गूगल पर IntelliJ idea सर्च करे और पहली वेबसाइट https://www.jetbrains.com/ पर जाए |डाउनलोड बटन पर क्लिक करे उसके बाद नीचे दिए गए इमेज के अनुसार एंड्राइड के लिए डाऊनलोड बटन पर क्लिक करे | यह ध्यान रहे की इसे कंप्यूटर में इन्स्टाल करने से पहले Java JDK जैसा पहले पॉइंट में बताया गया है डाउनलोड और इन्स्टाल कर लेवे|

How to make softwares by Java(जावा से सॉफ्टवेयर कैसे बनाते है ?) : ऊपर हमने चर्चा की है की हम किस किस टूल का उपयोग करके जावा को प्रैक्टिकल सीख सकते है|अब हम जानते है की जावा का उपयोग करके हम कैसे एंड्राइड एप्स बना सकते है| क्योंकि जावा का उपयोग सबसे ज्यादा एंड्राइड एप्स बनाने में किया जाता है इसलिए हम एंड्राइड में जावा के उपयोग को समझेंगे| सबसे पहले आपको https://www.oracle.com/java/technologies/javase-jdk16-downloads.html से जावा JDK को डाउनलोड करके इन्स्टाल कर लेना है|उसके बाद https://developer.android.com/studio से एंड्राइड स्टूडियो डाउनलोड कर लेना है और इन्स्टाल कर ले |जिस प्रकार से IntelliJ idea पर कोड किया जाता है उसी प्रकार एंड्राइड स्टूडियो पर जावा कोड लिखकर एप्प बनाए जाते है इसलिए Beginners को IntelliJ idea का इस्तेमाल करना चाहिए |

अगले टुटोरिअल में हम देखेंगे की हम किस प्रकार से IntelliJ idea का इस्तेमाल करके जावा प्रोग्राम बना सकते है| आशा करता हु आपको इस पोस्ट के माध्यम से जावा की बेसिक जानकारी मिली होगी |

Explore topic:
HS Rox
HS Roxhttps://technicalpariwar.com/
दोस्तों मैंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से Bachelor of Computer Application पढ़ाई की है। मैं फुल टाइम ब्लॉगर और यूट्यूबर हूं मुझे मोबाइल सॉफ्टवेयर से संबंधित अधिक जाना पसंद होता है, इसीलिए मैं मेरी नॉलेज को बढ़ाने के लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स आपके लिए लेकर आता रहता हूं। Thankyou 🙏
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News google News Follow

Related Post

OOP in java in hindi क्या है Example के साथ Object-Oriented Programming (OOPs) समझे

Java में Object-Oriented Programming (OOP) एक programming paradigm है जिसमें code को structured तरीके से organize करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। OOP...

Java में Control statements (if-else और switch) क्या होते हैं?

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग जावा सीखने के लिए टेक्निकल परिवार डॉट कॉम पर जावा से संबंधित सभी जानकारी पा सकते हैं और पूरा कोर्स सीख सकते...

जावा में जेनरिक्स क्या होता है? What is generics in Java in Hindi?

नमस्कार दोस्तों जवा कोडिंग सीखने के लिए आप हमारे जवा कोडिंग प्रोग्राम को फ्री में सीख सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि...

What is java Applet in hindi? (जावा एपलेट क्या हैं)

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है हिंदी में जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के लिए हमारे बहुत सारे पेज बनाए हैं हुए हैं...

special links

क्या आप भारतीय हैं?