होमCodeJavaHow to create first...

How to create first program in java in hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों,आज के इस टुटोरिअल के माध्यम से आप जानेंगे की किस प्रकार से कंप्यूटर या लैपटॉप में IntelliJ idea और Java JDK(Java Development Kit) को इंस्टाल करते है| और साथ ही Hello World! प्रोग्राम बनायेंगे |

How to download and install IntelliJ idea (इंटेलीजे आईडिया कैसे डाउनलोड और इन्स्टाल करे)

ध्यातव्य है की IntelliJ Idea सोफ्टवेयर एक कम्पाइलर है और हम इसे जावा को compile करने के लिए उपयोग में लेंगे| compile का अर्थ यहाँ ये है की हम इस सॉफ्टवेयर पर जावा प्रोग्रामिंग भाषा में प्रोग्राम लिखेंगे और यह इस प्रोग्राम को समझकर हमे उससे निकले निष्कर्ष को बताएगा |इसके माध्यम से यह भी पता लग जाता है की हमारे प्रोग्राम में कोई त्रुटी(Error) तो नही रह गई है | इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने और इन्स्टाल करने की पूरी प्रक्रिया निचे दी जा रही है :

How to download IntelliJ for Java (जावा के लिए IntelliJ कैसे डाउनलोड करे) : IntelliJ डाउनलोड करने के लिए https://www.jetbrains.com/idea/ पर जाए या गूगल पर सर्च करे IntelliJ idea और जो पहला परिणाम Jetbrains का है उस वेबसाइट को ओपन करे| वेबसाइट पर कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जैसा की आप इस इमेज में देख सकते है|इस पेज पर डाउनलोड बटन पर क्लिक करे

अब आपको यह दो प्रकार के वर्जन बताएगा| एक Ultimate जिसमे पैसे लगते है और दूसरा Community जो की पूरी तरह फ्री है और ओपन सोर्स पर बना हुआ है| क्योंकि हम शुरुआत में बेसिक बाते सिखने के लिए इस टूल का इस्तेमाल करते है इसलिए हमारे लिए Community वर्जन ही पर्याप्त रहेगा| क्योंकि आगे का प्रैक्टिकल सॉफ्टवेयर बनाने का काम हम उनके ऑफिसियल टूल में करते है |

IntelliJ को डाउनलोड करने के बाद हमे इंस्टाल करने से पहले एक और सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी जो है जावा JDK (Java Development Kit)| इस किट से हम IntelliJ सॉफ्टवेयर में जावा प्रोग्रामिंग को रन करेंगे|

How to Install Java JDK(जावा JDK कैसे इंस्टाल करे) : जावा JDK इंस्टाल करने के लिए https://www.oracle.com/in/java/technologies/javase-downloads.html पर जाए या गूगल पर Download Java JDK सर्च करे और जो पहला परिणाम जो Oracle.com का है उसे ओपन करे| पेज में दिखाए अनुसार Oracle JDK -> JDK डाउनलोड पर क्लिक करे |इसके बाद आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार JDK डाउनलोड करे जैसे Windows:

How to install java jdk in hindi (जावा jdk कैसे इन्स्टाल करे) : अब डाउनलोड की हुई फाइल ओपन JAVA JDK को ओपन करे next -.>next करने के इंस्टाल होने में यह 1 मिनट लगभग समय लेता है |इंस्टाल होने पर इसे क्लोज कर देवे|

How to Install IntelliJ for Java(जावा के लिए इंटेलीजे कैसे इन्स्टाल करे) : अब आपको डाउनलोड की गई फाइल IntelliJ को ओपन करना है |ओपन होने पर next-> पर क्लिक करने के बाद आप अपने कंप्यूटर के सिस्टम के अनुसार 64bit या 32bit चुन ले और Association में .java को चुने और next करे | यह इन्स्टाल होने में कुछ समय ले सकता है |

Congratulations! हमारा IntelliJ सेटअप पूरा हुआ |

how to create first program in Java(जावा पर पहला प्रोजेक्ट कैसे बनाए)

जावा टुटोरिअल की इस स्टेप में हम जानेंगे की हम IntelliJ पर किस प्रकार से जावा प्रोग्रामिंग के माध्यम से पहला प्रोग्राम बनायेंगे और जावा प्रोग्रामिंग को सीखने का पहला कदम रखेंगे|

how to create first project in intellij idea(IntelliJ पर पहला प्रोजेक्ट कैसे बनाए)

ऊपर दिखाए अनुसार जो IntelliJ सॉफ्टवेयर हमने इन्स्टाल किया था उसे ओपन करे|इसे पहली बारओपन करने पर privacy& policy को agree करने के लिए पूछेगा उसे agree कर देवे | उसके बाद पूछता है क्या आप अपना डेटा IntelliJ को Send करना चाहते इसपर भी आप Don’t send कर सकते है | इसके बाद जो पेज ओपन होता है है उसपर New Project पर क्लिक करे जैसा की निचे इमेज में दिखाया गया है |

New Project पर क्लिक करने के बाद आपको निचे दिए गये पेज पर पहुँच जाओगे | यहाँ आपको कोई भी एडिशनल लाइब्रेरी या फ्रेमवर्क ऐड नही करते हुए next पर क्लिक कर देना है |

next पर क्लिक करने के बाद यह आपसे अपने प्रोजेक्ट का नाम और पैकेज नाम पूछेगा इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी दे सकते हो| और पैकेज को भी कोई भी रैंडम नाम दे सकते हो| इस सेटअप के बाद प्रोजेक्ट का मैंन पेज ओपन हो जाएगा | नोट : ध्यान रहे की प्रोजेक्ट को ओपन होने में और Indexing होने में थोडा समय लग सकता है , आप ये नही समझे की कंप्यूटर हैंग हो गया है|

How to create first Hello world program with java(जावा के साथ पहला हेल्लो वर्ल्ड प्रोग्राम कैसे बनाए)

दोस्तों ,अब हमारे जावा सीखने का पहला कदम शुरू होने जा रहा है| अगर आपने IntelliJ अपना पहला Hello World रन कर लिया तो आगे भी आप आसानी से जावा को समझ पायंगे | ऊपर हमने देखा की किस प्रकार IntelliJ का मुख्य पेज ओपन होता है | अब हमे एक मुख्य फाइल Main.java दिख रही है यह एक फाइल है जिसपर हम जावा कोड लिखेंगे|

package com.codewithdev;

public class Main {

    public static void main(String[] args) {
        // write your code here
     

    }
}

फाइल में हमे सबसे ऊपर पैकेज नाम दिखाई दे रहा है जो हमने प्रोजेक्ट के शुरुआत में दिया था| उसके बाद इसमें Main class है जिसके अंदर हमे अपने इनपुट या कोड लिखने है निचे दिए अनुसार आपको Hello World लिखना है |

What is Hello World (हेल्लो वर्ल्ड क्या है ) : Hello world एक स्ट्रिंग इनपुट है | एक beginner को सही ढंग से जावा को समझने के लिए Hello World को प्रोग्राम में रन करवाकर शुरुआत की जाती है | हमें हेल्लो वर्ल्ड को रन करवाने के लिए नीचे दिए अनुसार System.out.println(“Hello World”); लिखना है और रन करना है | System.out.println(); जावा का एक मेथड(तरीका) है जो कंप्यूटर को किसी इनपुट को रन करने या प्रिंट करने के लिए बोलता है|

package com.codewithdev;

public class Main {

    public static void main(String[] args) {
        // write your code here

        System.out.println("Hello World!");

    }
}

हेल्लो वर्ल्ड लिखने के बाद इसे रन करवाने ले लिए ऊपर टूलबार पर Main के बाद के ग्रीन बटन पर क्लिक करे | ध्यान रहे इसे रन करवाने में आपका सिस्टम कुछ समय ले सकता है| रन होने के बाद आपको निचे की और इसका आउटपुट चित्र के अनुसार Hello World दिखाई देगा| और Process finished with exit code 0 आएगा जिसका अर्थ है की आपके प्रोग्राम में कोई त्रुटी नही है |

Congratulations! : आपने अपना पहला Hello World प्रोग्राम सफलता पूर्वक रन कर लिया है अब आप अपनी जावा सिखने की जर्नी को आगे बढ़ाये | Happy Coding 🙂

Explore topic:
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News google News Follow

Related Post

OOP in java in hindi क्या है Example के साथ Object-Oriented Programming (OOPs) समझे

Java में Object-Oriented Programming (OOP) एक programming paradigm है जिसमें code को structured तरीके से organize करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। OOP...

Java में Control statements (if-else और switch) क्या होते हैं?

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग जावा सीखने के लिए टेक्निकल परिवार डॉट कॉम पर जावा से संबंधित सभी जानकारी पा सकते हैं और पूरा कोर्स सीख सकते...

जावा में जेनरिक्स क्या होता है? What is generics in Java in Hindi?

नमस्कार दोस्तों जवा कोडिंग सीखने के लिए आप हमारे जवा कोडिंग प्रोग्राम को फ्री में सीख सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि...

What is Data Type in Java in hindi

नमस्कार दोस्तों , आज के इस टुटोरिअल के माध्यम से हम जानेंगे की जावा प्रोग्रामिंग में datatypes क्या होते है, ये कितने प्रकार के...

special links

क्या आप भारतीय हैं?