होमAndroid AppsHamraaz App Payslip: करे...

Hamraaz App Payslip: करे और Payslip (सेलरी स्लिप) कैसे निकाले, Hamraaz App कैसे Download करे

हमसे जुड़ें 👉

Hamraaz Personal Login | दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि भारतीय सेना ने देश के सैनिकों के लिए Hamraaz App अगस्त 2017 में जारी किया था। इस एप्लीकेशन को भारतीय सेना ने इनहाउस तैयार किया है जिसको एंडजुटेंट जर्नल ब्रांच(MP -8) के द्वारा बनाया गया है। इस एप्लीकेशन की मदद से सेना का कोई भी सैनिक मासिक वेतन, भत्तों एवं सेना के किसी भी कार्यक्रम की जानकारी अपने मोबाइल पर देख सकता है। 

भारतीय केंद्र सरकार एवं सुरक्षा मंत्रालय भारतीय सैनिकों के मासिक वेतन एवं भत्ते सीधे उनके बैंक खाते में जमा करती है तो भारतीय सैनिक होने के तौर पर आप Hamraaz Personal Login, Hamraaz App कैसे Download करे, How to Check Hamraaz Payslip इत्यादि। आसानी से आदि नीचे बताए गए तरीकों से देख सकते हैं। 

Hamraaz App क्या है? (What is Hamraaz App in Hindi)

Hamraaz Army App Kya Hai | आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है तो हम अपनी हर एक छोटे बड़े का इंटरनेट के जरिए पूरी करते हैं तो भारतीय सेना ने भारतीय सैनिकों की सुविधा के लिए Hamraaz App Online पोर्टल जारी किया है। जिसकी मदद से भारतीय सेना का कोई भी सैनिक आसानी से सेना की जानकारी प्राप्त कर सकता है। 

Hamraaz App एक एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसको सूचना प्रौद्योगिकी एवं मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स के द्वारा अपॉइंटमेंट, प्रमोशन, पे स्लिप के लिए जारी किया है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल सामान्य नागरिक नहीं कर सकते हैं। यह सिर्फ भारतीय सेना के सैनिकों के लिए जारी किया गया है। इस एप्लीकेशन में पंजीकरण करने के लिए भारतीय सेना का सैनिक कार्यकारी सदस्य होना चाहिए। 

Hamraaz App कैसे Download करे 

  • Hamraaz App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन की आधिकारिक वेबसाइट hamraazmp8.gov.in पर विजिट करना होगा। 
  • इसके बाद आपको होम पेज पर दो विकल्प मिलते हैं जिसमे आपको bar code और Click here for download app मिलता है। 
  •  यदि आप Barcode से Hamraaz App डाउनलोड करना चाहते हो तो आप Barcode की मदद से स्कैन करके Hamraaz App को Download कर सकते हैं।
  • जब आप किसी भी एक Option पर Click करते है तो आप apps.mgov.gov.in Redirect हो जाते है। 
  • यहां से आप आसानी से हमराज एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। 

Hamraaz Personal SignUp  कैसे करे?

Hamraaz Personal App में Login करने के लिए सबसे पहले आपको Sign Up करना होगा। 

 जिसको आप सिर्फ अपने पैन कार्ड डिटेल डालकर आसानी से सबमिट कर सकते हैं। इसके बाद अगले पेज में आपका रेजिमेंट नंबर मांगा जाता है। 

इन सभी डिटेल को भरकर आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड बनाकर नीचे बताए गई स्टेप्स की मदद से लॉगिन कर सकते हैं। 

Hamraaz Personal Login कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको Hamraaz Personal App को Open करना होगा। 
  • Hamraaz Personal App के Menu Bar में Login पर Click करे। 
  • अब आपके सामने एक बॉक्स खुलकर आता है। जिसमें आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर Login कर लेना है। 
  • यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो आप Forgot Password पर क्लिक करके वापस से रिसेट करके अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं। 

Hamraaz Personal App में PaySlip कैसे देखे – 

Hamraaz Personal App के Menu Bar में Login पर Click करे और Login करे। 

इसके बाद PaySlip पर Click करे। 

आप जिस दिन महीने की PaySlip लेना चाहते हैं। उस महीने का चुनाव करना है और वहां से आप आसानी से पेस्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं। 

Note – इसके अलावा यदि आप अपनी हर महीने की पे स्लिप पीडीएफ में डाउनलोड करना चाहते हैं तो वहां पर आपको पीडीएफ डाउनलोड फॉर्म 16 का विकल्प मिलता है। जिस पर क्लिक करके आप आसानी से पीडीएफ में पे स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। 

Hamraaz App में मिलने वाली सुविधा – 

जैसा कि ऊपर इस लेख में हमने आपको बताया है कि Hamraaz App का इस्तेमाल सिर्फ भारतीय सेना के नागरिक ही कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य किसी नागरिक को एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। यदि आप भारतीय सेना के नागरिक हैं तो आपको कुछ इस प्रकार की सुविधाएं मिलती है। 

  • इस एप्लीकेशन की मदद से आपको हर महीने के मासिक वेतन, भत्तों की ऑनलाइन रिसिप्ट मिलती है। जिसको आप डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • किसी भी प्रकार की शिकायत को आप इस एप्लीकेशन पर जाकर ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। 
  • इस एप्लीकेशन में आपको फोरम-16 की सुविधा प्रदान की जाती है। 
  • इस एप्लीकेशन की मदद से भारतीय सेना के किसी भी कार्यक्रम या फिर गतिविधियों का संचालन किया जाता है। 

निष्कर्ष(Conclusion)- 

आज हमने जाना है ” Hamraaz Personal Login कैसे करे, Payslip कैसे देखे, Hamraaz App कैसे Download करे “ उम्मीद करते हैं कि इस लेख की जानकारी आप सभी को जरूर पसंद आई होगी और यदि आपके मन में इस लेख से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो हमको कमेंट करके जरूर बताएं और इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ में शेयर करें धन्यवाद। 

FAQs – 

1)- Hamraaz App क्या है?

भारतीय सेना ने भारतीय सैनिकों की सुविधा के लिए Hamraaz App Online पोर्टल जारी किया है। जिसकी मदद से भारतीय सेना का कोई भी सैनिक आसानी से मासिक वेतन, भत्तों एवं सेना के किसी भी कार्यक्रम की जानकारी अपने मोबाइल पर देख सकता है। 

2)- Barcode से Hamraaz App कैसे Download करे?

hamraaz app download latest version को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन की आधिकारिक वेबसाइट hamraazmp8.gov.in पर विजिट करना होगा। यदि आप Barcode से Hamraaz App डाउनलोड करना चाहते हो तो आप Barcode की मदद से स्कैन करके Hamraaz App को Download कर सकते हैं।

3)- Hamraaz Personal Login कैसे करे?

 Hamraaz Personal App को Open करे। उसके बाद Hamraaz Personal App के Menu Bar में Login पर Click करे। इसके बाद एक बॉक्स खुलकर आता है। जिसमें आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर Login कर लेना है। 

Show quoted text

Explore topic:

जुड़ें👉

Related Post

Android Earthquake Alerts System: अब आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन करेगा आपको भूकंप से अलर्ट

Android Earthquake Alerts System: भारत और देशों में भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है, जिसके आने पर लोगों को बहुत सारी कठिनाइयों का...

दूसरे का WhatsApp कैसे देखे बिना फोन लिए 2023 | Kisi ka bhi whatsapp chat kaise dekhe Bina mobile liye

दोस्तों आजकल हर किसी व्यक्ति के पास व्हाट्सएप ऐप उसके फोन में देखने को मिल ही जाएगा। क्योंकि चैटिंग का मतलब आज व्हाट्सएप हो...

बिना कॉल करे Kaise Pata kare ki number busy hai ya nahi

नमस्कार दोस्तों technical परिवार में आपका स्वागत है दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति को जब हम कॉल करते हैं।...

किसी के sms अपने mobile में कैसे देखे dusre ke phone me SMS ko apne mobile par kaise pade

हेलो नमस्ते टेक्निकल परिवार में स्वागत है आपका,क्या आप जानते हैं कि आप किसी भी व्यक्ति के मोबाइल में आए हुए s.m.s. को आप...

Cheap price mobile: सबसे सस्ता फोन कहा से खरीदे ऑनलाइन ( sabse sasta 5g phone in india)

नमस्कार दोस्तो, आपको पता होगा की आज के युग में मोबाइल और इंसान काफी करीब होते जा रहे है। यानी की इंसानी जीवन में...

Ladki se online chating wale app: ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाले एप्स, जल्दी कर लो ये काम

नमस्कार दोस्तो, अगर आप की कोई girlfriend नही है। तो आप सही जगह आए हो। क्योंकि आज कि पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि...

special links

क्या आप इस वेबसाइट से नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते है ?