दोस्तों 2001 में आई “गदर- एक प्रेम कथा” मूवी ने भारत देश में बहुत गदर मचाया है यानी कि बॉक्स ऑफिस पर यह ब्लॉकबस्टर रही है इसमें सनी देओल तारा का रोल करते हैं जिसमें अभिनेता को पाकिस्तान में जाकर अपनी प्रेमिका सकीना को लेकर आना होता है।
उस समय गदर फिल्म ने सभी के दिलों में राज कर लिया था और यह एक हर वर्ग के व्यक्ति इसे देखना पसंद करते थे। और इसी लोकप्रियता के चलते अब ग़दर एक प्रेम कथा मूवी के 22 साल बाद अब फिर से सनी देओल की मूवी ग़दर 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है।
गदर 2 मूवी देखने वालो की संख्या:
Gadar 2 full movie देखने के लिए भारत के अधिकांश युवाओं में एक देशभक्ति की झलक के साथ इस मूवी को देखने का एक दूसरा ही क्रेज सवार है। सनी देओल की गदर 2 फुल मूवी को रिलीज होते ही सबसे पहले देखने के लिए लोगों ने पहले ही सिनेमा घर की सीट बुक कर ली है। अब बहुत सारे सिनेमाघरों में बताया जा रहा है कि गदर2 मूवी देखने के लिए आज 11 अगस्त 2022 की कोई भी सीट बाकी नहीं है यानी कि हाउसफुल हो चुका है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गदर2 मूवी सुपरहिट ( gadar 2 super hit) या ब्लॉकबस्टर हो सकती है।

ग़दर 2 फिल्म कब होगी रिलीज
गदर 2 मूवी सीधे ही भारत में रिलीज की जाएगी लेकिन हम आपको बता दें कि यह इंटरनेशनल मीडिया पर चलने वाले मूवी नहीं है जैसे कि KGF 2, RRR, PATHAN मूवी थी। 15 अगस्त को भारत देश में स्वतंत्रता दिवस (independence day) मनाया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए ही इस दिन के नजदीक भारतीय देश के युवाओं में देशभक्ति की भावना ज्यादा उत्सुक रहती है ऐसे में इस फिल्म को काफी सूझबूझ के साथ स्वतंत्रता दिवस के 4 दिन पहले 11 अगस्त 2023 को लांच या रिलीज हो गई थी ताकि स्वतंत्रता दिवस का पूरा फायदा उठाया जा सकते हैं और इस मूवी को रॉकेट की तरह ब्लॉकबस्टर कराया जा सके।
Gadar 2 पहले दिन की कमाई:
गदर 2 फिल्म (gadar 2 Film 2023) box office collection: Gadar 2 movie एक ऐसे मूवी है जोकि बिना मार्केटिंग के भी बहुत तेजी से लोगों के दिलों में छा गई है तो ऐसे में अनुमान लगाया जाता है कि यह मूवी रिलीज होने पर पहले दिन ही गरीब 40 करोड़ रुपए कमाये हैं। और 15 अगस्त 2023 तक यानी कि पहले 4 दिनों तक यह मूवी आसानी से लगभग 200 करोड रुपए तक कमा लिया है।
क्या आप ग़दर 2 मूवी देखना पसंद करें हो और आपके हिसाब से क्या यह मूवी box office collection के रिकॉर्ड तोड पाएगी।