होमInstagramInstagram पर Free Follower...

Instagram पर Free Follower बढ़ाने वाला app download

हमसे जुड़ें 👉

instagram followers kaise badaye: Hello दोस्तो आजकल की जनरेशन में टेक्निकल सिस्टम बहुत ज्यादा है। मतलब कि आप एक जगह बैठ कर अपने किसी दूर के दोस्त से बात कर सकते है। आपके व आपके दोस्त के बात करना जरिया कई ऐप्स के द्वारा होता है जिनमे इंस्टाग्राम भी एक सोसल मीडिया ऐप है। जिसमे बात करने के लिए एक I’d बनाने कि जरूरत होती है। तथा उस instagram account popular होना जरूरी होता है अब आप जानना चाहेंगे कि अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? या instagram account ko tarending me kaise chalaye? जी हा दोस्तो आपको हमारे इस लेख से सारी जानकारी दी जाएगी।

Instagram hashtags लगाए followers बड़ाने के लिए

instagram par followers hashtags lga kar kaise badaye:

इंस्टाग्राम में फॉलोवर्स कैसे बढ़ाते है, आइए इसके बारे में चर्चा करते है। इंस्टाग्राम फॉलोवर्स में hashtag का उपयोग में लेना बहुत जरूरी होता है। यानि की जब भी कोई new Instagram post या reel छोड़ते है तो उसमे hashtags का प्रयोग करे, जिससे आपको reel या post tarending में चल जायेगी। और ज्यादा जानकारी के लिए आपको हमारी steps फॉलो करनी होगी।

Upload attractive: जब दोस्तो आप कोई पोस्ट या रील इंस्टाग्राम पर अपलोड करते है, तो वह पोस्ट या रील लोगो को बेहद पसंद आनी चाहिए। यानि कि ऐसी पोस्ट, रील अपलोड करो जो instagram यूजर को आपके अकाउंट कि ओर आकर्षित करे।

Upload tranding insa reels: आप जो रील या पोस्ट अपलोड करते है उससे संबंधित सारे hastag लगाए यानी की जितने ज्यादा tarending हैशटैग लगेंगे उतनी जल्दी आपकी रील या पोस्ट वायरल होगी।

इंस्टाग्राम कैप्शन: जब भी आप कोई पोस्ट या रील इंस्टाग्राम पर डालते हो तो उसमे कोई captions जरूर लिखे जिससे ज्यादा से ज्यादा कमेंट आ सके और आपके फॉलोवर्स बढ़ सके।

सीजनल इंस्टाग्राम पोस्ट और रील्स: आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो रील या पोस्ट डालते हो। वो latest news के इसाब से डाले। मतलब जिसका सीजन चल रहा है उसके तरजूबे से डाले जैसे कोरोनो चला तो उस टाइम कोरोनों के बारे में डालो। कोई त्योहार आ रहा है, तो उस पर कोई रील बना के दो। ऐसा करने से आपकी पोस्ट tarending में चल जायेगी और आपके follower बहुत जल्दी increase होंगे।

Instagram account connect to Facebook Id: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक से कनेक्ट करे। जिससे जिससे आपकी रील या पोस्ट फेसबुक पर भी शेयर हो जायेगी और आपको वहा से भी लाइक एंड फॉलोवर्स मिलेंगे।

Follow another on instagram: आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दूसरों को follow करे। जिससे वो आपको follow back करेंगे तो आपके पास नोटिफिकेशन आ जायेगा उससे आप उसको unfollow करके अपनी following कम व फॉलोवर्स बढ़ा सकते है। (follow and get follow back instagram)

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने का ऐप (instagram followers badhane wala app)

दोस्तो आज हम इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने वाले ऐप के बारे जानेंगे। यानी की instagram followers badhane ke aap जिनसे आप अपने अकाउंट को आकर्षित दिखा सकते है। फॉलोअर ऐप्स इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के काम में लिए जायेंगे वो 3rd पॉर्टी ऐप है, मतलब इंस्टाग्राम ऐसे ऐप्स को इस्तेमाल करनी कि अनुमति नही देता। इसलिए इन ऐप्स में login करने के लिए अपना एक temprary insta profile पहले से ही बना ले। जिससे आपके पर्सनल अकाउंट पर कोई instagram की एक्शन ब्लॉक नही आयेगा।

instagram par followers badhane wale app list:

  1. Turbo Followers
  2. Popular up
  3. Followers Gallery
  4. Followinsta
  5. Insta Follower Pro
  6. Insengage

instagram पर followers badhane वाले 6 best aap जिनसे आप 1 ही दिन कई फॉलोवर्स बढ़ा सकते है।

Turbo Followers: organic followers on on your Instagram account

टर्बो फॉलोवर्स नाम का ये app आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऑर्गेनिक फॉलोअर्स बढ सकता है। यह ऐप आपके फोन के लिए पूरी तरीके से सुरक्षित है और इसे इंस्टॉल करना भी बहुत आसान है।

Turbo Followers APK से आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम पर मनचाहे follow increase सकते हैं इस ऐप की खास बात यह है कि यह किसी तरीके के bot followers नही बढ़ता यह पूरी तरीके से Real follower आपके insta account पर increase करता है। इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना चाहते हैं तो turbo followers download पर क्लिक करके apk download करे और अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके अपने followers को बढ़ाए।

Increase followers apk
turbo Followers APK

पॉपुलर अप आपके इंस्टाग्राम पर जो फॉलोवर्स बढ़ाता है वो बिलकुल real होते हैं।

Instagram follower increase app
Follower kaise banaye
  • इसमें singup करते ही पॉपुलर अप के ऑफर्स से 20 फॉलोवर्स व 5 like दिए जायेंगे।
  • पॉपुलर अप ऐप में फोलोवर्स बढ़ाने के लिए coins का इस्तेमाल किया जाता है।
  • जो coin होंगे वो आपको इसमें कई टास्क दिए जायेंगे उनको पूरा करके मिलेंगे इन टास्क से आप free में coin ले सकते है।
  • आप only coin से ही फोलोवर्स बढ़ा सकते है।
  • इसमें आपको रेफर कॉइन पॉपुलर अप ऐप को रेफर मतलब किसी दूसरे मोबाइल में डाउनलोड करने पर मिलेंगे।
  • इसमें आपको limits दी जाती है जैसे कि आप एक दिन में केवल 500 फॉलोवर्स बढ़ा सकते है।
  • यह ऐप आपको play store, aap store आदि पर नही दिया जाएगा आपको इसको यहां से download बटन पर क्लिक करके डाऊनलोड कर सकते है।

आज इंस्टाग्राम सिर्फ एक सोसल मीडिया नहीं बल्कि लोगो के bussiness का और online paise कमाने का जरिया भी बन गया है। लेकिन इन सबके लिए जरुरी है अकाउंट में बहुत सारे Followers का होना या अपने अकाउंट का बहुत ज्यादा पॉपुलर होना।

How to increase followers in hindi

दोस्तो अब हम Followers Gallery ऐप से फोलोवर्स कैसे बढ़ाएं के बारे में चर्चा करते है। इस ऐप से आप बिल्कुल Free में Followers और Likes प्राप्त कर सकते है इसमें ऐप में आपको coins के द्वारा फोलोवर्स खरीदने पड़ते है।और coin प्राप्त करने टास्क दिए जाते है। आप उन Task को पूरा करके कोइन्स प्राप्त कर सकते है। इसमें आपको Fast और रेस्पॉन्सिव टास्क सिंपल और इस्तेमाल करने में बेहद ही आसान प्रीमियम सुविधा भी देखने को मिलती है। यह उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत ही आसान trik है।

FollowInsta: फॉलोअर बड़ाने का ऐप

Follow badane wala app
follow insta app

FollowInsta एक Instagram Par Followers Badhane Wala App है। इसका इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की एक सीमित संख्या प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको coins के द्वारा ही फोलोवर्स दिए जाते है लेकिन इसमें coin पैसों से ही खरीद सकते है। यह ऐप IOS को समर्थित नहीं करता है। यह काफी महंगा है। एवं इस ऐप में followers बढ़ाने के लिए आपको पैसे लगाने पड़ सकते है। अगर आप फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पैसे लगाने को तैयार है। तो आप पैसे लगाकर फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।

Insta Follower Pro: get more instagram followers

Insta Follower Pro आपको Free इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद कर सकता है। यह ऐप बिल्कुल free ऐप है । इसमें आपको कोई पैसे लगाने कि जरूरत नहीं है। जब से यह ऐप लॉन्च हुआ है। तब से बहुत लोकप्रिय हो रहा है।

फॉलोअर कैसे बढ़ाएं
insta Follower pro app

Insta Follower Pro ऐप बहुत ही अच्छा ऐप है। क्योंकि यह पूरी तरह आपकी मेहनत पर डिपेंड करता है। इसलिए आपको पता होगा कि फ्री में कुछ पाने के लिए थोड़ी बहुत मेहनत करने की जरूरत होती है। यह ऐप पूरी तरह से स्वचालित ऐप है। इसकी एक खास बात कि यह पूरी तरह से spam है और तो और यह ऑटोमैटिक काम करता है। इसमें आप coins कमाने के लिए टास्क है जैसे दूसरो को follow करके coin कमाना। आप इन coin से बहुत ही सस्ते में फोलोवर्स खरीद सकते है।

insengage:

Insengage आपको टैग का उपयोग करके Like और फॉलोअर्स हासिल करने की सुविधा देता है। यह एप्लिकेशन एंड्रॉइड 4.1 और उच्चतर मोबाइल फोन के लिए अनुकूलित है। लेकिन कई लोगो ने इस ऐप को फायदेमंद नही समझा और uninstall कर दिया।और इस ऐप से फोलोवर्स हासिल करना आसान नही है। यह मूलरूप से अधिकांश smartphone में काम करता है। इस ऐप से केवल आप इंस्टाग्राम के ही फोलोवर्स बढ़ा सकते हो न की और सोसल मीडिया ऐप्स के।

Instagram ke followers kaise badana h

निष्कर्ष: दोस्तो आज हमने जाना कि इंस्टाग्राम पर फोलोवर्स कैसे बढ़ते है। वैसे तो Instagram पर जो फॉलोवर आपकी मेहनत व टेलेंट के द्वारा बढ़ते है वो फॉलोवर ही आपके बढ़िया फॉलोवर माने जाते है। वैसे तो फेक फॉलोवर बढ़ाने के कई तरीके है। लेकिन फेक फॉलोवर बढ़ाने से आपका account ban भी हो सकता है तो इस लिए मेरा आप से निवेदन है कि आप फेक फॉलोवर न बढ़ाए जिससे आपको बाद में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सके।

Explore topic:

जुड़ें👉

Related Post

किसी की instagram id password कैसे पता करे?

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि instagram password kaise pata kare dusre ka ( recover instagram account password ) पोस्ट...

Stylish names list for instagram for girl in hindi, 2023

हेलो नमस्ते तू तो टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। आज इंस्टाग्राम को नहीं चलाता अगर instagram में आपका जो नाम इस्तेमाल किया गया...

Viral instagram reels editing template | Trending Reel video edit in one click

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पावर बढ़ाने के लिए अगर आप चाहते हैं कि कोई आपकी ट्रेंडिंग बिल बने तो ऐसे में अभी हाल ही...

इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें 2023 | Instagram Account Kaise Delete Kare

नमस्कार दोस्तों Technicalpariwar.com में आप सभी का स्वागत है। क्या आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently डिलीट करना चाहते हैं? लेकिन आपको नहीं...

Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023: इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

Instagram Se Paise Kaise Kamaye | इंस्टाग्राम एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है। जो आज के समय में हर किसी के मोबाइल में देखने को...

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं Instagram se paise kaise kamaye 2023?

Instagram se paise kaise kamaye 2023 : नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Instagram से पैसे कैसे कमाएं। इंस्टाग्राम एक बहुत...

special links

क्या आप भारत (India) से हैंं?