फ्लिपकार्ट की नई से 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक है जिसको bbd sale भी कहा जा रहा है। इस सेल में बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और अलग-अलग तरीके के प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। और इनमें Laptops, Cameras , mobile phones इत्यादि भी शामिल है।
फ्लिपकार्ट की bbd sale में सबसे कम कीमत वाले सबसे बेस्ट ऐसे laptops बताने जा रहा हूं, जो की आपके लिए value for money और best deal होगी।

MSI Gaming laptop in bbd sale
दोस्तों msi के लैपटॉप आप जानते हैं कि पावरफुल होते हैं और यह लैपटॉप डिजाइन में भी बहुत अच्छे दिखते हैं। MSI के laptops को heavy Use के लिए जाना जाता है, खास तौर पर gamers, MSI laptops लैपटॉप को पसंद करते है।
MSI GF63 लैपटॉप में क्या हैं खास
MSI का LAPTOP जिसका मॉडल नंबर “GF63 Thin 11SC-1493IN” हैं, यह एक ऐसा लैपटॉप है जो की गेमिंग और पावरफुल बजट लैपटॉप है। इसकी परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए NVIDIA GeForce GTX 1650 का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह लैपटॉप 8GB रैम और 16GB रैम वेरिएंट में आपको मिल जाएगा और इसमें “512GB SSD” देखने को मिलेगी और 4GB डेडीकेटेड ग्रैफिक्स कार्ड GDDR6 भी आपको देखने को मिलता है जिससे आपकी गेमिंग एक्सपीरियंस बहुत झकास होने वाला है।
MSI Msi GF63 Price
इस लैपटॉप को फ्लिपकार्ट पर अब भी आप खरीद सकते हैं यह बहुत ही कम कीमत में मिल जाएगा आज तक की सबसे कम कीमत पर यह फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है। Msi GF63 Thin 11SC-1493IN लैपटॉप आपको अभी ₹70990 MRP से 30% discount पर सिर्फ ₹48990 price में मिल रहा है।
Msi GF63 लैपटॉप price क्या रहेगी bbd sale में
Msi GF63 लैपटॉप की बिग बिलीयन डेज सेल (bbd sale) मैं इसकी कीमत ₹48900 से घटकर करीब ₹45990 हो जाएगी आप इसको कार्ड ऊपर और स्पेशल डिस्काउंट से और भी सस्ता कर सकते हैं।
HP pavilion laptop on Flipkart
दोस्तों एक मशहूर लैपटॉप कंपनी HP जिसके Pavilion सीरीज के लैपटॉप बहुत ही सक्सेसफुल रहते हैं और लोगों को बहुत पसंद आते हैं। फ्लिपकार्ट पर एचपी के बहुत सारे लैपटॉप है जो की बहुत ही कम प्राइस में आपको देखने को मिल रहे हैं, ऐसा ही एक लैपटॉप एचपी पवेलियन 14 है।
HP pavilion 14 R5 क्या है खास इसमें?
“लैपटॉप एचपी पवेलियन 14 आर5 ” में 16GB RAM और 512 GB SSD स्टोरेज मिल जाता है, जैसा कि आप जानते हैं SSD अपने लैपटॉप को फास्ट and powerful बनाती है। और इसकी फुल एचडी डिस्प्ले 14 इंच है और एंटी ग्लेरर डिस्प्ले आपके यहां पर मिलेगी जो कि आपका डिस्प्ले पर वीविंग एक्सपीरियंस अच्छा देगी।
फिंगरप्रिंट सेंसर, बेकलाइट कीबोर्ड, अलेक्सा वॉइस असिस्टेंट इत्यादि इस लैपटॉप में देखने को मिल जाएगा।
इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 haxa core प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो की एक अच्छा खासा लैपटॉप प्रोसेसर है। यह एक गेमिंग लैपटॉप नहीं है अगर आपको गेमिंग लैपटॉप या फिर हैवी यूज जैसे की वीडियो एडिटिंग ग्राफिक से संबंधित कोई काम करना है तो इस लैपटॉप को ना लेकर MSI लैपटॉप की ओर जाए।
Hp Pavilion 14 R5 Price
एचपी का pavillion 14 r5 लैपटॉप अभी फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल है इसकी करंट प्राइस ₹56990 है जिसमें 16GB 14 इंच वेरिएंट का लैपटॉप मिलेगा और यह कीमत mrp price से 17% off है।
HP Pavilion 14 R5 Price in bbd sale
HP Pavilion 14 R5 की वर्तमान कीमत ₹56990 है, जो की 17 परसेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं लेकिन यह कीमत (Price) फ्लिपकार्ट की bbd sale में ₹49990 हो जाएगी पूरे 7000 रुपए का आपको डिस्काउंट देखने को मिलेगा ऐसे में यह कीमत आज तक की सबसे कम कीमत होगी इस लैपटॉप के लिए इसलिए सेल आते ही आप इस लैपटॉप को तुरंत online buy कर सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद है आपको ऐसे दो अच्छे-अच्छे लैपटॉप के बारे में हमने बताया जिसकी फ्लिपकार्ट पर बिना सेल भी अच्छी कीमत है, और सेल में आपको कुछ छूट और मिल जाएगी जिससे आपकी कीमत सबसे कम रहेगी और इन लैपटॉप को लेना आपके लिए एक अच्छा डिसीजन होगा।