करवा चौथ शायरी (karwa chauth wishes quotes ) 2022

Author

Date

karwa chauth wishes quotes: नमस्कर दोस्तों आज हम करवा चौथ व्रत के बारे में जानने वाले हैं। करवा चौथ व्रत सुहागन स्त्रियों का प्रतिक माना जाता हैं। यह त्यौहार हमारे हिंदुस्तान में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। करवा चौथ के दिन सुहागन स्त्रियां पुरे दिन नृजला व्रत रखती हैं और सोहल सिंगार करके पुजा और करवा चौथ कि कहानी सुनकर रात में चांद कि पूजा करके अपना व्रत तोड़ती है। इस बार करवा चौथ 13 अक्टूबर गुरुवार 2022 को मनाया जा रहा है। हम आपके लिए करवा चौथ के लिए कुछ रोमेंटिक शायरी (karwa chauth wishes quotes) लाए हैं आप अपने पति और पत्नी, बॉय फ्रेंड और गर्ल फ्रेंड karwa chauth wishes quotes के साथ करवा चौथ को इन शायरी के अंदाज़ में शेअर करके करवा चौथ (karva chauth quotes) का त्यौहार मनाएं।

आपके पति पत्नी के लिए शायरी स्टेट्स। karwa chauth wishes quotes in Hindi!

दोस्तों आप अपने जीवन साथी को इस करवा चौथ पर कुछ रोमेंटिक शायरी और स्टेट्स को शेयर करके उन को खुश कर सकते हैं। हम सब जानते हैं, करवा चौथ पर औरते बिना कुछ खाए पिए अपने पति कि लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। तो आप भी उनके लिए कुछ रोमेंटिक शायरी (karwa chauth wishes quotes) उनको शेयर करें।

करवा चौथ शायरी

हर सुहागन स्त्रियों को मां यह आशीर्वाद देगी
सुबह कि किरण में सरगी मिलेगी।
आज के दिन हर सुहागन दुल्हन कि तरह सजेगी
इस उपवास से हमारे पति कि लंबी उम्र बढेगी।
करवा चौथ कि हार्दिक शुभकामनाएं।

दे जाए आपको उम्र कि हजारों साल
हमारा आंचल भर दे हजारों खुशियों के साथ।
आप आओ तो ले आए खुशियां हजार
हम साथ मिलकर मनाएं यह त्यौहार।
करवा चौथ कि हार्दिक शुभकामनाएं।
Karwa chauth wishes

मैंने आपके लिए करवा चौथ का व्रत किया है,क्योंकि
आपके प्यार और सम्मान ने मेरी जिंदगी को नया रंग दिया है।
करवा चौथ कि सभी सुहागनो को हार्दिक शुभकामनाएं।

karwa chauth quotes

रात में बादलों से चांद कि एक पहली किरण दिखेगी
तब संसार कि हर खुशियां मेरे पति कि होगी।
मैं इस व्रत कि सारी यह रस्में निभाऊंगी
मैं आपकी जीवन साथी बनकर दिखाऊंगी।
करवा चौथ कि हार्दिक शुभकामनाएं।

मेरे माथे कि बिंदिया बोले
मेरे हाथों का कंगन बोले।
मेरे पैरों की पायल बोले
पिया यह दिन हमारे संग जी ले।

करवा चौथ शायरी

माथे कि बिंदिया चांदनी कि तरह चमकती रहे
हाथों कि यह चूड़ियां हमेशा खनकती रहे।
यह रात आपसे यहीं कह रही है कि
आपके पिया संग प्रेम बेला हमेशा सजती रहे।

करवा चौथ शायरी इन हिंदी।(karwa chauth wishes quotes)

दोस्तो इस करवा चौथ पर आप अपने जीवन साथी को इन शायरी से karva chauth quotes के साथ सेलिब्रेट करे। जीवन में जीवन साथी का रिश्ता बहुत ही मज़बूत होता है। इसे और मज़बूत बनाने के लिए अपने जीवन साथी को इन quotes के साथ यह करवा चौथ का त्यौहार एंजॉय करें।

करवा चौथ quotes
हम सोहले सिंगार करके बैठे हैं यहां
कब तक हमे इंतजार करवा ओगे।
कब आकर अपने हाथों से पानी पिलाकर
हमें अपने सीने से लगा ओगे।
करवा चौथ कि हार्दिक शुभकामनाएं। 

लाई है चांद कि चांदनी यह पैगाम
छाई है करवा चौथ कि खुशियां सबके मन में।
सभी सुहागनों को हमारी तरफ से
करवा चौथ कि हार्दिक बधाई हों।

माथे पर आपके नाम का सिंदूर लगाया है
आजाओ पियाजी पास हमारे।
देखो चांद भी निकल आया है
देखो आपके नाम कि हाथों में मेंहदी लगाया है?
करवा चौथ कि हार्दिक बधाई।

अगर शक्ति है मेरे मंगलसूत्र में, रहे सिंदूर का आशीर्वाद हमेशा
तो मेरे पिया लंबी रहे उम्र आपकी और खुश रहे आप हमेशा।
करवा चौथ कि हार्दिक शुभकामनाएं।

करवा चौथ कि शायरी

हम तुम सुख दुःख मे हमेशा साथ रहेंगे
साथ हर पल मिलकर साथ निभाएंगे।
हम आपको एक जन्म में नहीं
सातों जन्मों में पति पत्नी बनकर दिखाएंगे।
करवा चौथ कि शुभ कामनाएं।

Karwa chauth quotes

तुम ही में आसमान का चांद दिखता है
तुम से ही मेरी तो सारी खुशियां
तुम ही हो मेरी तो शाम और सुबह दिखता है।
करवा चौथ कि बहुत बहुत बधाई हो।

सात जन्मों का मुझे आपका सात मिले
यह खास जीवन मुझे हमेशा मिल
मेरी नहीं है कोई भी चाहत अब
जब भी आपको याद करू बस आप मेरे पास मिले।
Happy karva chauth

गालिब ने क्या खूब कहा है
ऐ चांद तू किस मजहब का है,
ये ईद भी तेरी और करवा चौथ भी तेरा है।
करवा चौथ कि हार्दिक शुभकामनाएं।

यह त्यौहार हो ना सफल हमारा,
ना देखे जब तक चेहरा आपका,
दिखा दो सूरत अपनी आकर,
करवा चौथ व्रत कर दो सफल हमारा।
करवा चौथ कि शुभ कामनाएं।

आज इतनी सवर गई हो तुम,
आज करवा चौथ का चांद भी
आ गया ये पास हमारे लेकिन,
इस चांद को ही देख रहे हैं हम।
करवा चौथ कि शुभ कामनाएं।

karwa chauth quotes

मोहब्बत की अगर बात है,
जज्बा तो बराबरी का होगा
कुछ खाया नहीं जो तुनमे सुबह से
तो तुम्हारा ये चांद भी भूखा होगा।
हैप्पी करवा चौथ।

Karwa chauth shayari

दिल ने मेरे दुआ जब भी मांगी है,
आपको और आपकी वफाये मांगी है,
जिस प्यार को देख कर दुनिया को भी रश्क आये,
वो आपके प्यार करने कि अदाएं मांगी है।
करवा चौथ कि हार्दिक शुभकामनाएं।

हर शाम रगों में रंगी वफा आपके लिए,
हर सांस है ये नज़र हमारी आपके लिए,
चमकते रहे आप सदा इस चांद कि तरह
हर इस जिन्दगी कि शाम और हर सुबह आपके लिए।
करवा चौथ कि हार्दिक शुभकामनाएं।

यह रात भी खास है यह चांद भी खास है,
तुझे भी और मुझे भी इसका एहसास है
क्या चाहिए और उस रब से
जब मै तेरे साथ हूं और तू मेरे सात है।
करवा चौथ कि हार्दिक शुभकामनाएं।

में यह पत्नी धर्म निभाती रहूंगी
सुहागन रहने का सिंदूर लगाती रहूंगी
पिया में आपके लिए हमेशा यह,
म करवा चौथ का पावन वर्त निभाती रहूंगी।
करवा चौथ कि हार्दिक शुभकामनाएं।

ये दिल खुशियां का आशियाना बन जाए,
एक दुसरे कि हम मुस्कान बन जाए,
हो ऐसा हमारा पति पत्नी का रिश्ता,
हम एक दूसरे के लबों कि शान बन जाए।
करवा चौथ कि हार्दिक शुभकामनाएं।

ये चांद उनको मेरी भी उम्र लग जाए
हो उदास कभी भी वो पल उनके पास ना आए,
बनूं में एसी डाल उनकी इस तरह
कि हमारा रिश्ता पति पत्नी कि पहचान बन जाए।
करवा चौथ कि बहुत बहुत बधाई हो।

तेरी मेरी जोड़ी कभी ना टूटे
में और तुम कभी ना रूठे
हम तुम सात जन्मों तक निभाएंगे
हर पल मिलकर खुशियां मनाएंगे।

करवा चौथ शायरी

फिर से तेरा प्यार मेरा दिल मांगे, फिर से प्यासे नैन तेरा दीदार मांगें खुशियों से उज्जलित हो दुनिया मेरी ऐसा जीवन साथी सारी दुनिया मांगें।

करवा चौथ कि हार्दिक बधाई हो।

बिना खाए पिए व्रत करना
प्रेम कि अटूट परिभाषा है,
हम इस बंधन में हमेशा बंधे रहे
इस दिल कि यही आशा है।
Happy karva chauth!!

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप दोनों कि खुशियां
एक पल के लिए भी ना टूटे।
करवा चौथ कि हार्दिक शुभकामनाएं।

ये लाए खुशियां हजार
खुदा से दुआ है हमारी,
हर बारकरवा चौथ का त्यौहार
आपके जीवन में मनाएं ये त्यौंहार
सही सलामत रहे आप और आपका परिवार।
करवा चौथ कि हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy karva chauth quotes!!

दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको करवा चौथ पर शायरी इन हिंदी,karwa chauth wishes quotes दिए हैं। आप अपने जीवन साथी को इन karwa chauth स्टेटस को शेयर करें। इस करवा चौथ पर अपने रिश्ते को इन करवा चौथ पति पत्नी करवा चौथ शायरी के साथ मज़बूत बनाएं। हमारी करवा चौथ शायरी आपको कैसी लगी, हमें कमेंट करें और लाइक, शेयर करें।

Related

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें