Happy Republic Day AI image poster kaise banaye | गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का Ai बैनर कैसे बनाएं

Author

Date

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है, 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है। इस दिन भारत का संविधान लागू किया गया था। तो चलिए आज हम बताएंगे कि किस तरीके से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) का इस्तेमाल करके आप आसानी से Happy republic Day poster ( गणतंत्र दिवस की बधाई पोस्टर ) कैसे बनाना है जानेंगे।

Ganatantra Divas ka poster Kaise banaye mobile se: आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि AI (Artificial Intelligence) से बहुत सारे काम करना बहुत आसान हो चुका है अब जेनरेटिव एआई टूल से आप देशभक्ति पोस्ट गणतंत्र दिवस के लिए बना सकते हैं, इस ब्लॉग पोस्ट में गणतंत्र दिवस का पोस्टर कैसे बनाया जाता है मोबाइल से (how to make poster on republic day) यह जानेंगे।

Happy republic Day AI poster image

Happy Republic Day Poster Share on Social Media: रिपब्लिक डे पर अपनी खुद की आई से बनाई हुई फोटो को आप अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पर लगा सकते हैं। या फिर Happy republic day wishes poster के रूप में इस्तेमाल करके पब्लिश कर सकते हैं इससे आपके गणतंत्र दिवस यानी की republic day को सेलिब्रेशन करने का एक नया अंदाज मिलेगा।

Happy Republic Day AI image poster kaise banaye गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का Ai बैनर कैसे बनाएं

Ganatantra Divas (republic Day) par AI se Desh bhakti poster Kaise banae jaate Hain?

गणतंत्र दिवस की आई से देशभक्ति फोटो बनाने के लिए या फिर बैनर या republic day poster बनाने के लिए आपको सबसे पहले Bing Chat AI tool की जरूरत होगी इसको आप एंड्रॉयड मोबाइल में App के रूप में इंस्टॉल कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर यह मोबाइल एप बिल्कुल फ्री में Download करने के लिए available है।

Bing Chat Ai से गणतंत्र दिवस poster Step-by-step

Step #1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Bing Chat नाम का App डाउनलोड करे, जो की AI image generator की तरह काम कर सकता है।

Step #2: अब इस ऐप को ओपन करें और “Copilot” बटन पर क्लिक करें।

Step #3: इसके बाद में आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखेगा इस टेक्स्ट बॉक्स में AI prompt पेस्ट करना है जो कि आप नीचे से कॉपी कर सकते हैं। (ऐसे ai प्रॉन्प्ट जिससे गणतंत्र दिवस की इमेज बनाई जाए)

Step #4: गणतंत्र दिवस की AI Generated Republic Day Images में अपना नाम डालने के लिए प्रोम्प्ट्स में से “TYPE YOUR NAME ” की जगह अपना खुद का नाम लिखिए और sand करें। और अब आपको आपकी republic day की ai poster image मिल जाएगी।

Ganatantra Divas की Ai prompt

3D illustration image of “Happy republic Day” of India. a boy saluting to India country flag. and the boy wearing a beautiful jacket and on jacket back side is name “TYPE YOUR NAME” printed. and the boy is on green grass in park

3D illustration image of “Happy republic Day” of India. a boy saluting to India country flag. and the boy wearing a beautiful jacket and on jacket back side is name ” TYPE YOUR NAME ” printed. and the boy is on green grass in park.

Related

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें