होम5g networkFast internet: जानिए कि...

Fast internet: जानिए कि Google Chrome Browser में कैसे चलाएं, सबसे तेज इंटरनेट

हमसे जुड़ें 👉

Google Chrome Browser में कैसे चलाएं Fast internet जब भी हम इंटरनेट का यूज करते हैं तो हम चाहते हैं कि हमारा इंटरनेट तेज चले तथा हम जिस भी वेबसाइट को ओपन करना चाहते हैं वह तेजी से ओपन हो जबकि ऐसा नहीं हो पाता है और हमारा इंटरनेट धीरे चलता है जिसकी वजह से हमारी वेबसाइट धीरे खुलती है। तो आज हम आपके लिए एक ऐसी Setting लेकर आए हैं। अगर आप वह सेटिंग अपने क्रोम ब्राउजर में कर देंगे तो आपका इंटरनेट फास्ट स्पीड से चलेगा और आप जल्दी-जल्दी अपनी वेबसाइट को ओपन कर सकेंगे। तो आज आप हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा फास्ट इंटरनेट का प्रयोग करें।

Fast downloading speed
Fast chrome internet speed

Google Chrome Browser में कैसे चलाएं Fast Internet

Google Chrome Browser में कैसे चलाएं Fast Internet, जब भी हम किसी वेबसाइट को हमारे क्रोम ब्राउजर से ओपन करते हैं तो वह इंटरनेट स्पीड की वजह से धीरे ओपन होता है इंटरनेट यूज करने के लिए हम अनेक ब्राउजर जैसे Google Chrome, firefox, uc browser, opera  काम में लेते हैं। तथा इसके माध्यम से इंटरनेट की सुविधा का उपयोग ले पाते हैं तथा काम कर पाते हैं हर ब्राउज़र में अलग-अलग सेटिंग होती है और अगर हम उस ब्राउज़र की असली फीचर के बारे में जानते तथा उसका इस्तेमाल करने लगेंगे तो हमारे इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी और हम तेजी से इंटरनेट का प्रयोग कर पाएंगे।

हाल ही में हमारे देश में यूसी ब्राउजर के इस्तेमाल को बंद कर दिया गया है क्योंकि इसमें बार बार देखा गया कि यूसी ब्राउजर से हमारा डाटा लीक होता था तथा डाटा लीक के कारण की वजह से इसे हमारे देश में बैन कर दिया गया है। तथा इसके साथ ही इसके बंद होने की एक यही वजह थी कि चाइना के सभी ऐप्स बैन किए हुए थे उनमें uc Browser भी एक था। अगर बात करें सिक्योरिटी की तो सिक्योरिटी की वजह से इसे हमारे देश में बैन किया गया था तथा सबसे अच्छी सिक्योरिटी तथा डाटा प्रोटेक्शन की जहां बात है वहां गूगल क्रोम ब्राउजर ( Google Chrome Browser) का नाम आता है तथा हम गूगल क्रोम ब्राउजर का उपयोग करते हैं।

आपने बहुत बार नोटिस किया होगा कि आपके पास चाहे 3G 4G 5G इंटरनेट हो लेकिन आपकी इंटरनेट उपयोग करने की स्पीड दे रहे होती है तथा धीरे इंटरनेट की स्पीड होने की वजह से आप इंटरनेट यूज करना नहीं चाहते है तथा आप जब किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं और वह जल्दी ओपन नहीं होती है। तो आप परेशान होकर इंटरनेट यूज नहीं करना चाहते हैं ।तथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है। और इसी slow internet speed की वजह से लोग ऑनलाइन नहीं आना चाहते हैं। तो स्लो इंटरनेट स्पीड की समस्या का समाधान करने के लिए गूगल एक नया Concept लेकर आया है। जिसकी मदद से आप तेजी से इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे तथा आपकी वेबसाइट तेजी से खुल पाएगी ।उस कांसेप्ट का नाम है Google Chrome Lite mode या Google Chrome lite Version.

क्या है Google Chrome lite Version?

अब आप सबके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्या है Google Chrome Lite mode या Google Chrome lite Version. जिसकी सहायता से हम तेजी से इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे तथा इसके बाद हमारी वेबसाइट तेजी से ओपन हो पाएगी तो आज मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा कि Google Chrome Lite mode या Google Chrome lite Version क्या है? और हम इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं।

असल में आप इसका उपयोग करके गूगल क्रोम लाइट मोड ( Google Chrome Lite mode )में किसी भी वेबसाइट का लाइट वर्जन पेज (lite version page)ओपन कर सकते हैं। अब यह सुनने के बाद आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर ये लाइट वर्जन पेज क्या होता है तो आपको बता दें कि यह पेज होता है जो गूगल आपको दिखाता है, तथा जब आपका इंटरनेट बहुत धीरे चल रहा होता है तब भी आप अपनी वेबसाइट को जल्दी ओपन कर सकते हैं और आप इसके माध्यम से तेजी से इंटरनेट स्पीड का उपयोग ले सकते हैं।

Google Chrome Lite mode का उपयोग कैसे करें?

अब हम आपको बताएंगे कि आप Google Chrome Lite mode या Chrome lite Version का उपयोग कैसे कर सकते हैं। जब भी आप  गूगल क्रोम ब्राउजर से किसी भी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो सबसे पहले गूगल उस वेबसाइट का एक कॉपी को अपने क्लाउड में स्टोर करता है और वह बहुत जल्दी ही हो जाता है और यह उसी यूआरएल को डाउनलोड करके अपने क्लाउड में स्टोर करता है जिसको हम ओपन करना चाहते हैं या कर रहे हैं। तथा जब गूगल अपने लोकेशन पर डाउनलोड कर लेता है तथा उसके बाद गूगल अपने लोकेशन से उसे वेब पेज को कंप्रेस करके आपके ब्राउज़र तक  दिखाता है। और उस पेज में जो भी चीज या जानकारी होती है वह उसे कंप्रेस कर देता है और इस पेज की साइज कम हो जाती है जिसके बाद वह जल्दी लोड हो जाता है और आप उसे तेजी से ओपन कर पाते हैं तथा आप धीरे इंटरनेट स्पीड होने के बावजूद भी अपनी वेबसाइट को तेजी से ओपन कर पाते हैं।

अब आपके मन में एक सवाल और भी आ रहा होगा कि गूगल पहले आपके वेबसाइट को लेता है और तथा अपने अनुसार उसको कंप्रेस करके आपको वापस देता है, तब आप की महत्वपूर्ण चीजें जैसे लॉगइन इनफार्मेशन या बैंक डिटेल जानने कोई पासवर्ड जो आपने सेव कर रखे हैं, तो उसका https का क्या वैल्यू रह जाएगा। तो हम आपको बता दें कि गूगल सिर्फ आपके यूआरएल (URL) का इस्तेमाल करता है ना कि आपके किसी पर्सनल जानकारी या पर्सनल कुकीज का। गूगल सिर्फ आपके यूआरएल का इस्तेमाल करके कंप्रेस करता है आपकी किसी भी निजी जानकारी को स्टोर नहीं करता है।

ऐसी ही अन्य टेक्निकल जानकारियों को पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे तथा रोज नई जानकारी प्राप्त करें।

Explore topic:

जुड़ें👉

Related Post

Flipkart BBD Sale: फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों से लेकर इन चीजों पर मिल रही भारी छूट, आ गई डेट

Flipkart Big Billion Days Sale 2023: जिस तरह भारतीय फेस्टिवल मनाए जाते हैं, उसी तरह से ही फ्लिपकार्ट पर भी फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन सेल...

UPI credit line: यूपीआई का नया फीचर आया, बैंक में बैलेंस नहीं फिर भी कर पाओगे पेमेंट और EMI पर लो अब सब

नमस्कार दोस्तों , टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है जैसा कि आपको पता है कि भारत में सबसे बड़ा payment method आज के समय...

इस स्मार्ट चश्मा में लगा हुआ है कैमरा और 75 इंच की 4K टीवी जाने क्या है खास टेक्नोलॉजी इसमें

हैंड्स फ्री स्मार्ट ग्लास को रे–बैन की सहायता मेटा क्वेस्ट 3 के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्ट चश्मे की वजह से...

फ्लिपकार्ट की सेल के साथ फ्लिपकार्ट दे रहा है ₹500000 तक का लोन सिर्फ 5 मिनट में, कोई भी ले सकता है घर बैठे

नमस्कार दोस्तों, आज तक आपने फ्लिपकार्ट ऐप का इस्तेमाल केवल सामान खरीदने के लिए ही किया होगा। लेकिन दोस्तो, शायद आप नही जानते होगें...

JIO Airfiber: क्या है JIO Airfiber काम कैसे करेगा जानें क्या है, इसके features

JIO Airfiber क्या है: Jio Airfiber Internet service की घोषणा 28 अगस्त को 64वीं Annual General Meeting में कर दी गई थी। जिओ कंपनी...

WhatsApp Update: आ गया WhatsApp Follow button और जाने WhatsApp Channel कैसे बनाए हैं?

नमस्कार दोस्तों आज हर किसी के मोबाइल में आपको व्हाट्सएप ऐप मिल जाएगा आज किसी को वीडियो कॉल करनी है या फिर किसी को...

special links

क्या आप इस वेबसाइट से नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते है ?