How to Enable Jio True 5G Network(2023) – जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत की सबसे प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भारत के अंदर Fastest Network ” Jio True 5G ” लॉन्च कर दिया है। रिलायंस जिओ भारत की Stand Alone कंपनी है। जिसका मतलब है कि यूजर्स को 5G चलाने के लिए अब 4G नेटवर्क पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
जिओ कंपनी आपको सिर्फ एक नोटिफिकेशन भेजेगी और आप आसानी से अपने मोबाइल के अंदर जिओ 5G का आनंद ले सकते हैं। लेकिन बहुत से Jio User का सवाल होता है कि अपने मोबाइल में Jio True 5G Network Kaise Activate Kare? तो यदि आप भी जानना चाहते हैं कि How to Enable Jio True 5G Network तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज इस लेख के अंदर हम आपको Mobile में Jio 5G Kaise Chalayen की Step by Step गाइड देने वाले तो चलिए जानते हैं।

Jio True 5G Network Kaise Activate Kare
जिओ 5G सर्विस का आनंद आप सिर्फ उसी शहर के अंदर ले सकते हैं, जहां पर Jio True 5G Network कार्य कर रहा है और शहर के अंदर रिलायंस जिओ के द्वारा आपके मोबाइल फोन के अंदर नोटिफिकेशन भेजा जाता है और उस नोटिफिकेशन के अंदर 5जी सर्विस का आनंद लेने के लिए आपका मोबाइल फोन 5G कंपैटिबल होना चाहिए। उसके बाद ही 5G सर्विस का आनंद ले सकते हैं।
How to Enable Jio True 5G Network 2023
Step -1– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग के विकल्प पर जाए।
Step -2 उसके बाद SIM Card & Mobile Network पर Click करे।
Step -3 SIM Card के अंदर Preferred Network Type का चुनाव करे।
Step -4 Preferred Network Type के अंदर 5G Network को Select करे।
जैसे ही आप मोबाइल फोन के अंदर 5G को सेलेक्ट कर लेते हैं तो कुछ समय बाद ही आप जियो की 5जी सर्विस का आनंद ले सकते हैं।
My Jio App में Jio True 5G कैसे Enable करे –
- Jio 5G की सर्विस का आनंद लेने के लिए सबसे पहले अपने 5G मोबाइल के अंदर Play Store से My Jio App को डाउनलोड करने और उसके बाद मोबाइल नंबर के साथ में ऐप के अंदर लॉगिन करें।

- Login करने के बाद में आप Homepage के अंदर चले जाते हैं और उसके बाद यदि आपका लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड नहीं है तो आप होमपेज से लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं।

- Latest update Download करने के बाद में आपको आपके अंदर 5G नेटवर्क को सेलेक्ट करना है।

- 5G नेटवर्क को सेलेक्ट करने के बाद यदि आपका मोबाइल 5G कंपैटिबल होता है तो आपके स्मार्टफोन के अंदर 5जी सर्विस एक्टिवेट हो जाती है।
- उसके बाद आपको Explore true 5G का विकल्प पर मिलता है। जिसको क्लिक करने के बाद आप अपने मोबाइल के अंदर 5G Service का आंनद ले सकते है।

निष्कर्ष(Conclusion)-
आज आपने जाना है ” Enable Jio True 5G Network(2023), Mobile में Jio 5G Kaise Chalayen, Jio True 5G Network Kaise Activate Kare ” अक्टूबर 2022 से जियो ने भारत के अंदर 5G की सर्विस को लॉन्च कर दिया गया था और यदि आप 5जी सर्विस का आनंद लेना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल के अंदर जिओ 5G नेटवर्क को इनेबल कर सकते हैं। यदि आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख जिओ 5G कैसे Activate करे को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें धन्यवाद।