Airtel 5G Plus Activate Kaise Kare | जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत के अंदर Airtel ने अपनी 5G प्लस सर्विस शुरू कर दी है और भारत के लगभग 300 शहर के अंदर एयरटेल 5जी सर्विस पहुंच चुकी है और 2024 के आखिर तक एयरटेल ने अपनी 5G प्लस सर्विस को पूरे भारत के अंदर पहुंचाने का दावा भी किया है। Airtel ने 5G Plus सर्विस की शुरूआत तो कर दी है लेकिन बहुत से User जानना चाहते हैं कि Airtel 5G Plus Activate Kaise Kare? तो यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Mobile में Airtel 5G Plus Kaise Chalayen तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।
Airtel 5G Plus Network कैसे Activate करे?
How to enable Airtel 5G Plus in Android 2023: बहुत से लोगों के मन में सवाल उठता है कि 4G सिम को अपग्रेड करके हम 5G चला सकते हैं या फिर उनको नया सिम लेने की आवश्यकता है? तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि आपको अपने मोबाइल के अंदर एयरटेल 5G चलाने के लिए नया सिम लेने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि आप अपने 4G सिम कोई 5G के अंदर अपग्रेड करवा सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपका मोबाइल फोन 5G के लिए Compatible होना चाहिए और अपने मोबाइल फोन के अंदर 5G कंपैटिबिलिटी को जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

- एयरटेल 5जी सर्विस का लाभ लेने की सबसे पहली Airtel Thanks मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करें।
- आप जिस भी शहर के अंदर रह रहे हैं, उस शहर के लिए 5G प्लस नेटवर्क की जानकारी के लिए बैनर देखें।
- उसके बाद अपने मोबाइल फोन के अंदर 5G इनेबल के विकल्प को ऑन कर दे।
- अब Airtel Check करता है कि आपका मोबाइल फोन 5G के लिए कंपैटिबल है या नहीं और साथ ही साथ आपका लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट भी होना चाहिए।
- जब आपका मोबाइल 5G के लिए कंफर्टेबल होता है तो आपको मोबाइल की सेटिंग के अंदर नेटवर्क के ऑप्शन पर जाना है और वहां पर 5G नेटवर्क को Confirm कर देना है।
- 5G नेटवर्क कंफर्म करने के बाद में आप अपने मोबाइल फोन के अंदर 5जी सर्विस का आनंद ले सकते है।
Note - किसी भी मोबाइल फोन के अंदर 5G सर्विस का आनंद लेने के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट होना अनिवार्य है। तभी आपका मोबाइल फोन 5G को सपोर्ट करता है।
Mobile में Airtel 5G Plus Network कैसे Set करे –
- Airtel 5G Plus Network चलाने के लिए आपका मोबाइल फोन 5G कनेक्टिविटी का होना चाहिए।
- अपने मोबाइल फोन की सेटिंग को ओपन करें और Sim Card & Mobile Network पर क्लिक करें।
- अपनी सिम कार्ड के अंदर Preferred Network Type को सेलेक्ट करें।
- नेटवर्क मोड के अंदर 5G नेटवर्क को सेलेक्ट करें।
- 5G नेटवर्क सेलेक्ट करने के बाद में कुछ समय बाद ही आपकी मोबाइल फोन के अंदर 5G नेटवर्क काम करने लग जाता है।
निष्कर्ष(Conclusion)-
आज आपने जाना है ” Airtel 5G Plus Network Kaise Activate Kare, Airtel 5G Plus Kaise Chalayen, How to Activate Airtel 5G Plus in India(2023) ” भारत के अंदर वर्तमान में सीमित शहरो में ही एयरटेल 5जी सर्विस शुरू की गई है। लेकिन मार्च 2024 के अंदर एयरटेल पूरे भारत के अंदर फैल चुका होगा। और आप ऊपर बताई गई तरीकों का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल फोन के अंदर आसानी से 5जी सर्विस का आनंद ले सकते हैं।
तो दोस्तों इस लेख ” Airtel 5G Plus कैसे activate करे ” की जानकारी यदि आपको अच्छी लगी तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ में शेयर करना ना भूले और हमको कमेंट करके बताइए कि आपको यह लेख कैसा लगा धन्यवाद।
FAQs –
क्या एयरटेल अपनी 5G प्लस सर्विस फ्री में दे रही है?
एयरटेल अपनी 5G प्लस सर्विस सीमित क्षेत्रों के अंदर ही फ्री में दे रही है और इस सर्विस का आनंद लेने के लिए आपका मोबाइल फोन 5G को सपोर्ट करना चाहिए।
Airtel 5G Plus Launch Date क्या है?
Airtel ने 5G Plus सर्विस 1 अक्टूबर 2022 से अपनी सर्विस भारत के अंदर अधिकारिक रूप से चालू कर दी कर दी है।