नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। भारत सरकार ने e rupi की घोषणा अगस्त 2022 में कर दिया था और अब 1 नवंबर 2022 को इसको कुछ शहरों में लेनदेन के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इस डिजिटल करेंसी को ई रूपया या सीबीडीसी के नाम से बुलाया जा रहा है। CBDC को e-rupee क्यों बोला जाता है और यह कैसे काम करता है इसके लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा आइए जानते हैं इस पेज पर डिजिटल रुपया की पूरी जानकारी।
CBDC क्या है?
cbdc full form in hind: सीबीडीसी की का पूरा नाम या फुल फॉर्म सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (central bank digital currency) होता है। भारत के श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जी ने अगस्त 2022 में कहा था कि भारत में अवैध तरीके से जमा किए हुए पैसों को नियंत्रित करने के लिए, भारत की एक नई करेंसी लॉन्च की जाएगी जिसको ई रूपया नाम से उस टाइम बोला गया था। अब इसको ही रुपया बोला जाता है और आरबीआई इसे दूसरे नाम से भी पुकारती है सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी।
cbdc rbi द्वारा मान्य भारतीय डिजिटल करेंसी / Indian rupee digital currency है। इसको पूरे देश में जल्दी लागू कर दिया जाएगा हाल ही में कुछ शहरों में ही इसे लागू किया गया है।
करेंसी का नाम | CBDC |
फुल फॉर्म | सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी |
लॉन्च डेट | 1 नवंबर 2022 |
करेंसी का प्रकार | डिजिटल |
e rupi digital payment app
डिजिटल रुपया की लेनदेन करने के लिए आपको अभी जैसे PhonePe , paytm और G-pay upi का इस्तेमाल करके किसी को पैसे भेजते हैं, ठीक उसी तरीके से आप भी भारतीय डिजिटल रुपी (e-rupi) का लेन देन कर पाएंगे। NPCI इसके लिए यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करके ही cbdc या e rupee लेन-देन की सुविधा मुहैया करवाएंगे। एनपीसीआई यूपीआई की तरह ही यह भी फ्री लेनदेन होगा।
central bank digital currency (CBDC) price in india in hindi
सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी यानी सीबीडीसी की कीमत एक समान ही रहेगी। इसकी कीमत को डॉलर की कीमत की तरह या किसी क्रिप्टोकरंसी की कीमत की तरह रुपया के तुलना में बदला नहीं जाएगा। एक CBDC की कीमत एक ₹1 होगी और यह कीमत किसी भी cryptocurrency की तरह नहीं बदलेगी, इसीलिए इसको e-rupi / digital rupee बोला जाता है। e rupi app डाउनलोड आप प्ले स्टोर से कर सकते हैं जो एनपीसीआई द्वारा जारी किया गया होगा।
RBI cbdc coin
आरबीआई सीबीडीसी को पूरी तरीके से डिजिटल रखा है यह एक डिजिटल करेंसी है जिसको किसी नोट या सिक्के(cbdc coins) पर आधारित नहीं किया गया है, इसलिए इसका कोई भी भौतिक सिक्का (Coin) नहीं होता है और ना ही कोई इसका नोट होगा यह पूरी तरीके से वर्चुअल है जैसे कि बिटकॉइन होता है। लेकिन इस को दर्शाने के लिए एक काल्पनिक चित्र बनाया जा सकता है जिसका एक चीन भी होता है और इसको e-Rupi से दर्शाया जाता है जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।

सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी क्यों लांच की गई? why central bank digital currency in India?
सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी cbdc india को भारतीय गवर्नमेंट द्वारा जारी करने का मुख्य कारण यह है कि इससे अवैध लेन-देन पर नियंत्रण, नोट सिक्के वाली राशि की तुलना में यह बेहद कम खर्चीला, और किसी भी तरीके से कोई डिजिटल करेंसी को अपने पास छुपा कर नहीं रख सकेगा जिसे काला धन कहां जाता है इसलिए ही भारतीय डिजिटल करेंसी erupiya यानी सीबीडीसी को जारी किया गया है।
भारतीय डिजिटल करेंसी क्या है?
भारतीय डिजिटल करेंसी (indian digital currency) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया गया सीबीडीसी जिसका व्यापारिक नाम ई-रुपया है।
1 cbdc price in inr
एक cbdc की कीमत एक सामान्य रुपया है। इसी तरीके से अगर आप कोई लेनदेन करते हैं तो भी आपके लिए एक सीबीडीसी की कीमत ₹1 ही रहेगी और यह कीमत रुपया की तुलना में कभी नहीं बदलेगी।
क्या सीबीडीसी क्रिप्टो करेंसी है?
सीबीडीसी एक डिजिटल करेंसी है यह blockchain टेक्नोलॉजी पर काम नहीं करती है, इसलिए सीबीटीसी एक क्रिप्टो करेंसी नहीं है, इस भारतीय सीबीडीसी करेंसी पर आरबीआई का नियंत्रण रहता है।
ई रूपी कैसे काम करता है?
ई रूपी एक नई टेक्नोलॉजी पर आधारित आरबीआई द्वारा जारी किया गया डिजिटल रुपया है जिसको भारत की डिजिटल करंसी कहा जाता है। e-rupi npci india द्वारा जारी किया गया upi payment method और आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड बैंकों में इनका लेनदेन होता है। और यह सामान्य रुपया की तरह किसी नोट या सिक्के पर नहीं होता है यह पूरी तरीके से अदृश्य से वर्चुअल है।