होमNewsRBI digital currency: CBDC...

RBI digital currency: CBDC क्या है? E-Rupi payment app कैसे डाउनलोड करें

हमसे जुड़ें 👉

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। भारत सरकार ने e rupi की घोषणा अगस्त 2022 में कर दिया था और अब 1 नवंबर 2022 को इसको कुछ शहरों में लेनदेन के लिए लॉन्च कर दिया गया है। इस डिजिटल करेंसी को ई रूपया या सीबीडीसी के नाम से बुलाया जा रहा है। CBDC को e-rupee क्यों बोला जाता है और यह कैसे काम करता है इसके लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा आइए जानते हैं इस पेज पर डिजिटल रुपया की पूरी जानकारी।

CBDC क्या है?

cbdc full form in hind: सीबीडीसी की का पूरा नाम या फुल फॉर्म सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (central bank digital currency) होता है। भारत के श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जी ने अगस्त 2022 में कहा था कि भारत में अवैध तरीके से जमा किए हुए पैसों को नियंत्रित करने के लिए, भारत की एक नई करेंसी लॉन्च की जाएगी जिसको ई रूपया नाम से उस टाइम बोला गया था। अब इसको ही रुपया बोला जाता है और आरबीआई इसे दूसरे नाम से भी पुकारती है सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी।

cbdc rbi द्वारा मान्य भारतीय डिजिटल करेंसी / Indian rupee digital currency है। इसको पूरे देश में जल्दी लागू कर दिया जाएगा हाल ही में कुछ शहरों में ही इसे लागू किया गया है।

करेंसी का नामCBDC
फुल फॉर्मसेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी
लॉन्च डेट1 नवंबर 2022
करेंसी का प्रकारडिजिटल

e rupi digital payment app

डिजिटल रुपया की लेनदेन करने के लिए आपको अभी जैसे PhonePe , paytm और G-pay upi का इस्तेमाल करके किसी को पैसे भेजते हैं, ठीक उसी तरीके से आप भी भारतीय डिजिटल रुपी (e-rupi) का लेन देन कर पाएंगे। NPCI इसके लिए यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करके ही cbdc या e rupee लेन-देन की सुविधा मुहैया करवाएंगे। एनपीसीआई यूपीआई की तरह ही यह भी फ्री लेनदेन होगा।

central bank digital currency (CBDC) price in india in hindi

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी यानी सीबीडीसी की कीमत एक समान ही रहेगी। इसकी कीमत को डॉलर की कीमत की तरह या किसी क्रिप्टोकरंसी की कीमत की तरह रुपया के तुलना में बदला नहीं जाएगा। एक CBDC की कीमत एक ₹1 होगी और यह कीमत किसी भी cryptocurrency की तरह नहीं बदलेगी, इसीलिए इसको e-rupi / digital rupee बोला जाता है। e rupi app डाउनलोड आप प्ले स्टोर से कर सकते हैं जो एनपीसीआई द्वारा जारी किया गया होगा।

RBI cbdc coin

आरबीआई सीबीडीसी को पूरी तरीके से डिजिटल रखा है यह एक डिजिटल करेंसी है जिसको किसी नोट या सिक्के(cbdc coins) पर आधारित नहीं किया गया है, इसलिए इसका कोई भी भौतिक सिक्का (Coin) नहीं होता है और ना ही कोई इसका नोट होगा यह पूरी तरीके से वर्चुअल है जैसे कि बिटकॉइन होता है। लेकिन इस को दर्शाने के लिए एक काल्पनिक चित्र बनाया जा सकता है जिसका एक चीन भी होता है और इसको e-Rupi से दर्शाया जाता है जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।

Image credit : Pngmark.com

सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी क्यों लांच की गई? why central bank digital currency in India?

सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी cbdc india को भारतीय गवर्नमेंट द्वारा जारी करने का मुख्य कारण यह है कि इससे अवैध लेन-देन पर नियंत्रण, नोट सिक्के वाली राशि की तुलना में यह बेहद कम खर्चीला, और किसी भी तरीके से कोई डिजिटल करेंसी को अपने पास छुपा कर नहीं रख सकेगा जिसे काला धन कहां जाता है इसलिए ही भारतीय डिजिटल करेंसी erupiya यानी सीबीडीसी को जारी किया गया है।

भारतीय डिजिटल करेंसी क्या है?

भारतीय डिजिटल करेंसी (indian digital currency) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया गया सीबीडीसी जिसका व्यापारिक नाम ई-रुपया है।

1 cbdc price in inr

एक cbdc की कीमत एक सामान्य रुपया है। इसी तरीके से अगर आप कोई लेनदेन करते हैं तो भी आपके लिए एक सीबीडीसी की कीमत ₹1 ही रहेगी और यह कीमत रुपया की तुलना में कभी नहीं बदलेगी।

क्या सीबीडीसी क्रिप्टो करेंसी है?

सीबीडीसी एक डिजिटल करेंसी है यह blockchain टेक्नोलॉजी पर काम नहीं करती है, इसलिए सीबीटीसी एक क्रिप्टो करेंसी नहीं है, इस भारतीय सीबीडीसी करेंसी पर आरबीआई का नियंत्रण रहता है।

ई रूपी कैसे काम करता है?

ई रूपी एक नई टेक्नोलॉजी पर आधारित आरबीआई द्वारा जारी किया गया डिजिटल रुपया है जिसको भारत की डिजिटल करंसी कहा जाता है। e-rupi npci india द्वारा जारी किया गया upi payment method और आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड बैंकों में इनका लेनदेन होता है। और यह सामान्य रुपया की तरह किसी नोट या सिक्के पर नहीं होता है यह पूरी तरीके से अदृश्य से वर्चुअल है।

Explore topic:

जुड़ें👉

Related Post

Free Mobile Yojana 3rd List: तीसरी लिस्ट जारी, पहली और दूसरी लिस्ट में नहीं आया नाम तो 3rd लिस्ट में चेक करें अपना नाम

Free Mobile Yojana 3rd List: तीसरी लिस्ट जारी: राज्य सरकार द्वारा राजस्थान फ्री मोबाइल योजना की तीसरी लिस्ट जारी हो चुकी है। पहली और...

Salaar Movie Release Date 2023: आ गई प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सालार’ इस दिन होगी रिलीज़

Salaar Movie Release Date: शाहरुख खान की डंकी मूवी रिलीज डेट के बाद बाहुबलि एक्टर प्रभास के फैंस को उनकी ’सालार’ मूवी रिलीज डेट...

iPhone 15,14 price revealed: फ्लिपकार्ट BBD Sale मैं आईफोन की cheap price, जल्दी सेल का लुप्त उठाओ

हाल ही में भारत की ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने अपना Big Billion Days Sale (BBD Sale) का teaser page निकाला है, इसमें बहुत सारी...

JIO Airfiber: क्या है JIO Airfiber काम कैसे करेगा जानें क्या है, इसके features

JIO Airfiber क्या है: Jio Airfiber Internet service की घोषणा 28 अगस्त को 64वीं Annual General Meeting में कर दी गई थी। जिओ कंपनी...

iPhone 15 Series आग जितना गर्म होने लगा क्या अब Apple, आईफोन यूजर को देगी 2 लाख रुपए वापस।

हाल ही में मोबाइल निर्माता कंपनी "apple inc" ने हाल ही में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की है। और बहुत सारे आईफोन यूज़र ने...

FreeFire india: फ्री फायर इंडिया अब कौन सी date को आएगा

सभी "फ्री फायर इंडिया" के चाहने वाले fans को एक बड़ा झटका लगा है या फिर कह सकते हैं, कि इन लोगों के साथ...

special links

क्या आप भारत (India) से हैंं?