Hey 👋 friends, कैसे हो? उम्मीद है आप सब ठीक होंगे!
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि एक ऐसे ऐप के बारे में जिससे हम team banakar paise Kama सकते हैं। और आप लाखों करोड़ों रुपए क्रिकेट आईपीएल के मैच में टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
IPL match में team बनाने वाले mobile apps
बहुत से भारतीय कंपनी के ऐप्स हैं जिन पर हम आईपीएल के मैच के दौरान 11 खिलाड़ी की टीम बनाकर हम पैसे जीत सकते हैं, जैसे कि dream11, my11circle, MPL, winzo gold, आदि ऐसे app APK है। जहां पर fantacy cricket में अपनी टीम बनाकर पैसे कमाए जाते हैं।
आज का नया और काफी प्रचलित विश्वसनीय ऐप है जिसका नाम ‘ Buystars pro : fantacy cricket‘ है।
IPL से team बनाकर पैसे कमाने वाले ऐप को list
BuyStars Pro क्या है?
बाय स्टार्स प्रो (buystars pro) मोबाइल ऐप एक क्रिकेट फैंटेसी (cricket fantasy) ऐप है, इसमें आप घर बैठे मोबाइल से टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं। जैसे कि dream11 जैसे क्रिकेट फेंटेसी एप्स टीम बनाकर पैसे कमाए जाते हैं उसी तरीके से यहां भी आपको टीम बनाने का मौका मिलता है। यहां पर हर एक खिलाड़ी को भी बिना टीम बनाएं खरीद सकते हैं। और फिर उसे अधिक दामों में उसके पॉइंट्स को बेचा जा सकता है। इस तरीके से पैसे जीतने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं, इसलिए BuyStars pro App लोगों को ज्यादा पसंद आता है।

Buystars pro APK fantasy cricket app download
Buystars pro apk एक earning app है, जिसे आइपीएल और क्रिकेट मैच से पैसे कमा सकते हैं इसलिए यह ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं होता है क्योंकि ऐसे Money earning or winning apps को google play store नहीं रखता है। चाहे वह कितना भी विश्वशनीय हो या नहीं हो। इसलिए इस ऐप को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है और buy stars app को नीचे download बटन पर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Buystars Pro से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तो , आपको पता हैं की ये एक cricket fantasy App है इस पर आप ipl और क्रिकेट मैच की team banakar paise कमा सकते हैं तो चलो जान लेते हैं की buystars पर team कैसे बनाए और कैसे पैसे कमा सकते हैं।
#1 download buystar apk : सबसे पहले इस apk file को डाऊनलोड कर लें, और बाद में इंस्टॉल करले।

#2 Ragister Your mobile number: अब इस ऐप को इंस्टॉल होने के बाद open करने पर अपने मोबाइल फोन number को डालना है। और verify करना है।

#3 Select a upcoming matche: आईपीएल से पैसे कमाने के लिए आने वाली carcket matches में से एक मैच के लिए अपनी 11 players की team बनाएं।

#4 Select 11 best team player: दोस्तों मैच के दोनों टीम के खिलाड़ी टोटल 22 होते हैं तो आप 22 में से best 11 players को सेलेक्ट करके अपनी खुद की टीम बनानी है तो ध्यान रहे की बोलिंग बैटिंग और विकेटकीपर वाले सभी प्लेयर्स को ध्यान से सेलेक्ट करें।

#5 Choose C & VC : दोस्तों आपको अपनी 11 प्लेयर्स की टीम से अब आपको किसी भी BEST PLAYER को कैप्टन (captain) और दूसरे नंबर के बेस्ट प्लेयर को वॉइस कैप्टन (vice captain) बनाना है। क्योंकि इन दोनों के POINTS आपको 2X या 1.5X होकर मिलेंगे।

#6 Pay for team fantasy entry fee: दोस्तों जब आपकी टीम बन जाती हैं उसके बाद में पर एंड जॉइन के बटन पर क्लिक करके आपको यह पेमेंट पूरा करना होगा इसके बाद आप यहां पर अपनी टीम बना चुके हैं अब जैसे यह मैच स्टार्ट होगा और आपका जैसे जैसे इसको ऊपर जाएगा वैसे वैसे आपकी जीतने के चांस ज्यादा होंगे जो आपने खिलाड़ी सिलेक्ट किए हैं अगर वह अच्छा परफॉर्म करें तो आपकी टीम जरूर जीतेगी।

उम्मीद है दोस्तों आपको बाय स्टार प्रो एपीके के बारे में पता लगा होगा कि यह क्या होता है और इससे आईपीएल क्रिकेट टीम बनाकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं। जो भी आप पैसा जीते हैं वह पैसा आप अपने बैंक खाते या यूपीआई में मंगवा सकते हैं।