होम5g networkसबसे तेज 5G Sim...

सबसे तेज 5G Sim किसका सा है? Jio vs Airtel vs Vi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

हेलो नमस्ते दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। दोस्तों आपको पता होगा कि 5g internet 4जी के बाद सबसे तेज इंटरनेट है और आजकल हर कोई इंटरनेट पर ही अपना आधा से ज्यादा टाइम गुजारता है लेकिन 5g telecom companies in india में से कौन सी सबसे बेस्ट 5g internet sim card देने वाली कंपनी है। चलिए जानते हैं, इस सभी सवालों के जवाब हमारी इस एक पोस्ट में इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों 4G इंटरनेट तो अभी आप चलाई रहे होंगे क्या आप जानते हैं कि भारत में 4G इंटरनेट की रियल स्पीड हमें नहीं मिल रही है। अगर 5जी इंटरनेट आता है, तो यह संभावना ज्यादा है कि हमें 5G internet की real fast speed नहीं मिलेगी। लेकिन फिर भी जो भी स्पीड मिलेगी उसके आधार पर हम यहां पर सबसे best 5g network in india कौनसा है वह आपको बताएंगे।

भारत में एवरेज इन्टरनेट स्पीड

दोस्तों भारत में 4G इंटरनेट की एवरेज स्पीड हमने देखी है, कि 2022 में लगभग 20mbps की थी और यह लगातार बढ़ती ही जा रही है। लेकिन 4G 100 mbps की स्पीड दे सकता है इसके बावजूद भी हमें बहुत Maximum 4G speed in India 20mbps मिल रही है। दोस्तों बताया जा रहा है कि 5G इंटरनेट की स्पीड 4g internet speed से 10 से 100 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी। करीब 100mbps से 1000mbps तक की स्पीड आपको 5g average speed in india की देखने को मिलेगी।

5G पर सबसे ज्यादा खर्चा करने वाली टेलीकाम कम्पनी

भारत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी (5g spectrum auction) मैं भारत की तीन टेलीकॉम कंपनी और एक गैर टेलीकॉम कंपनी अदानी ने हिस्सा लिया इस तरीके से भारत में 1 अगस्त 2022 को यह नीलामी पूरी हो गई। इस नीलामी से 5G स्पेक्ट्रम के बदले भारत सरकार को Rs 1.5 trillion की कमाई हुई है। चलिए अब जान लेते हैं कि भारत की तीनों टेलीकॉम कंपनी में से सबसे ज्यादा किसने और कितना खर्च किया 5G पर।

Vi 5g

दोस्तों जैसा कि आपको पता है Vodafone और idea मिलकर Vi हो चुके हैं, और भारत में विआई तीसरे नंबर के बड़ी कंपनी टेलीकॉम कंपनी है। 5g spectrum खरीदने में vi ने भी investment की है। Vi telecom company स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए INR – 18,799Cr रुपए लगाकर 6228.4 MHz 5g bands खरीदा है।

Airtel 5G

एयरटेल टेलीकॉम कंपनी भारत की दूसरी सबसे ज्यादा ग्राहक रखने वाली टेलीकाम कम्पनी है। और यह एक मल्टीनेशनल कंपनी भी है आज भारत में बहुत सारे यूज़र Airtel SIM card को इस्तेमाल कर रहे हैं। एयरटेल 5G ने 5G स्पेक्ट्रम ऑप्शन में 43084cr रुपए खर्च करके 19867.6 मेगाहार्टज 5G बैंड खरीदा है। और यह कंपनी दूसरी सबसे ज्यादा 5G स्पेक्ट्रम खरीदने वाली बन चुकी है।

Reliance Jio

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि रिलायंस जिओ डायरेक्ट 4G network लॉन्च किया था। भारत में इसके आने के बाद दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के कस्टमर के जो data or calling recharge plan थे वह आसमान से नीचे गिर चुके थे। मतलब जिओ 4जी बहुत ही सस्ता था जिसके कारण कम समय में जियो ने अपना सबसे बड़ा मार्केट बनाया और आज भारत में Relince Jio टेलीकॉम कंपनी के सबसे ज्यादा castumers है।

https://technicalpariwar.com/jio-5g-sim-booking-online-home-delivery-in-hindi/

रिलायंस जियो ने भी 5G में सबसे आगे बढ़ कर हिस्सा लिया है, DoT के अनुसार रिलायंस जियो ने 88078Cr रुपए स्पेक्ट्रम खरीदने में लगाए हैं सबसे ज्यादा 24740 MHz 5G bands इसी कंपनी ने खरीदा है।

Jio 5G vs Airtel 5G vs Vi 5G

Best 5g network
सबसे तेज 5जी इंटरनेट कौन सा है

भारत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में सबसे ज्यादा 5G बैंड्स jio 5G ने खरीदा है। इसके बाद सबसे ज्यादा 5G स्पेक्ट्रम खरीदने वाली दूसरी कंपनी एयरटेल 5G (Bharti Airtel telecom) है। और सबसे लास्ट में vi 5G आता है। यहां पर अदानी ग्रुप से ने जो 5G स्पेक्ट्रम खरीदे हैं, वह सिर्फ अपनी कंपनी के इंटरनल इस्तेमाल के लिए खरीदा है। उन्होंने अपनी जरूरत के अनुसार 5G स्पेक्ट्रम बैंड्स खरीदा है, न की कोई इनके सिम कार्ड है और ना किसी कस्टमर को इंटरनेट और कॉलिंग प्रोवाइड कराने वाले हैं।

टेलीकाम कम्पनीखर्चा (करोड़ रूपए में)Total 5G bands (MHz)
Vi 5G18,7996,228.4
Airtel 5G43,08419,867.8
Jio 5G88,07824,740
सबसे ज्यादा 5g में खर्च करने वाली टेलीकाम कम्पनी लिस्ट

who is the biggest 5g provider in Hindi? : भारत में सबसे ज्यादा सबसे बड़ा 5g network देने वाली सिम कौनसी है, इस।का जवाब जानना है तो सबसे पहले हम भी जानते हैं कि सबसे ज्यादा 5G बैंड किसके पास में है। इसका जवाब Jio 5G निकल कर आता है। और जीवनी सबसे ज्यादा 5जी बैंड्स और सब तरीके के 5g bands खरीदे हैं। और 5g low frequency band वाले नेटवर्क ज्यादा दूरी तक नेटवर्क पहुंचाते हैं, लेकिन उनकी speed थोड़ी low होती है। इस तरीके से और और दखे तो Jio 5G हर एक गांव 5जी इंटरनेट अच्छी गति में देने की क्षमता है। इस तरीके से शहरों मे Jio 5G का SIM card आपको सबसे अच्छा 5G इंटरनेट प्रोवाइड करवा सकता है।

Best 5g internet speed

सबसे तेज गति से इंटरनेट देने वाले टेलीकॉम कंपनी कौन सी है इस बात को लेकर हर बार उतार चढ़ाव होते ही रहते हैं, लेकिन इस बार 5G network की बारी है। और इसमें अंतर साफ-साफ बहुत बड़ा अंतर दिख रहा है कि कौन सी कंपनी यहां जीतने वाली है। और कौन सी कंपनी का हार सकती है। यहां पर अभी तीनों कंपनियों में से सबसे बेस्ट दो कंपनियां ही हैं। एयरटेल और जिओ 5G तो चलिए अब विस्तार से जान लेते हैं, कि अलग-अलग जगह पर अलग-अलग konsi Best 5g SIM हो सकती है।

मेट्रो सिटी में सबसे अच्छा कौनसा 5g SIM

दोस्तों बड़े शहरों में आबादी ज्यादा होती है इसलिए वहां की नेटवर्क सिस्टम को ठीक करना हर कंपनी के लिए बहुत जरूरी हो जाता है। इसलिए हर कंपनी चाहती है, कि सबसे पहले सबसे अच्छा 5G network बड़े शहरों में उपलब्ध करवाएं। क्योंकि वहां पर हर एक टावर के सिग्नल एरिया में बहुत सारी जनसंख्या रहते हैं।

मेट्रो सिटी ओं में एयरटेल ने बहुत सारे टेस्ट करके बताया कि उनकी स्पीड सबसे अच्छी है लेकिन असल में वह एक मार्केटिंग होती है जिसमें एयरटेल भरपूर पैसे खर्च कर रहे हैं लेकिन असल में सबसे अच्छा जियो का 5जी इंटरनेट है क्योंकि जिओ कंपनी ने 5G high frequency bands भी खरीदे हैं, जो कि कम क्षेत्र में ज्यादा स्पीड और ज्यादा फ्रिकवेसी अपने ग्राहकों तक पहुंच जाते हैं। और Airtel 5G Jio 5G के बाद दूसरे नंबर पर आता है, इस तरीके से metro cities area में सबसे बेस्ट इंटरनेट जिओ प्रोवाइड करा सकता है इसके बाद में एयरटेल 5G आता है।

गाँवो में सबसे अच्छा 5G इंटरनेट की SIM

गांव में अच्छा 5जी इंटरनेट चलाना है तो कौन सा सिम खरीदना चाहिए जो कि हमें fast speed 5 network और calling service दे सके। यहां पर है आपकी लोकेशन दे बहुत मैटर करती है आपका घर किस जगह पर है। लेकिन 4 और देखा जाए तो जिओ 5G खासतौर पर ruler area or villages को पूरी तरीके से 5G network coverage देने के लिए भरपूर 5G स्पेक्ट्रम पर पैसा खर्च किया है। जिओ 5G का पूरा कर 4G systems पर काम करने वाला है, इसलिए जिओ के पास पहले से ही ज्यादा 5G equipments है। इसलिए गांवों में सबसे तेज इंटरनेट करवाने वाली सिम जिओ 5G सिम है। Jio 5G के बाद एयरटेल 5जी और सबसे लास्ट में Vi 5g है।

निष्कर्ष: इस पोस्ट में हमने जाना है सबसे बेहतर 5जी इन्टरनेट देने वाली कौन सी सिम कार्ड कंपनी है जो कि गांव में और शहरों में सबसे अच्छा इंटरनेट और सबसे तेज इंटरनेट कौन सी कंपनी देती है। अगर आपको हमारा यह काम पसंद आता है तो कमेंट में जरूर हमें प्रोत्साहित करें धन्यवाद।

Explore topic:
HS Rox
HS Roxhttps://technicalpariwar.com/
दोस्तों मैंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से Bachelor of Computer Application पढ़ाई की है। मैं फुल टाइम ब्लॉगर और यूट्यूबर हूं मुझे मोबाइल सॉफ्टवेयर से संबंधित अधिक जाना पसंद होता है, इसीलिए मैं मेरी नॉलेज को बढ़ाने के लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स आपके लिए लेकर आता रहता हूं। Thankyou 🙏
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News google News Follow

Related Post

बिना Recharge भी 5G net कैसे चलाएं? – jio Airtel, vi unlimited 5G data 2024

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है आज के इस post में मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिनसे आप बिल्कुल...

Jio सिम पर फ्री unlimited 5G Net कैसे मिलेगा – jio true 5G

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है दोस्तों क्या आपके पास जियो का सिम है तो आप बहुत लक्की है, क्योंकि आपको जिओ...

Jio phone 3 5G online booking Rs 1500 | जिओ फोन 5जी जानकारी

नमस्कार दोस्तों आपका फिर से टेक्निकल परिवार की ब्लॉग वेबसाइट में स्वागत है। दोस्तों क्या आप जानते हैं india में jio 5G sim आ...

Jio के इस Recharge plan से चलता है साल भर Unlimited data और कॉलिंग

टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि जिओ टेलीकॉम कंपनी के भारत में सबसे ज्यादा ग्राहक है इसके...

special links

क्या आप भारतीय हैं?