Android Earthquake Alerts System: भारत और देशों में भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है, जिसके आने पर लोगों को बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए गूगल ने भारत में ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए भूकंप आने से पहले लोगों को अलर्ट किया जा सके। एंड्राइड यूजर से ही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे, इसमें भूकंप की खोज और तीव्रता का अनुमान लगाने के लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेंसर का इस्तेमाल किया किया जाएगा। इस सिस्टम के द्वारा भूकंप से होने वाली प्राकृतिक आपदा से बचा जा सकेगा। गूगल ने भारत में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की सहायता से भारत में भूकंप से अलर्ट होने के लिए Android Earthquake Alerts System लॉन्च किया है।
आज की इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर कोई एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं। और इस फीचर की सर्विस के बाद हर कोई अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की मदद से भूकंप का पता लगा सकेंगे। अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भूकंप से पहले अलर्ट होने के लिए भूकंप का पता कैसे करें, यह जानने के लिए इस आर्टिकल के अंत तक बनें रहें।

Android Earthquake Alerts System:
टेक्नोलॉजी की दुनिया में गूगल ने ऐसा सिस्टम लॉन्च किया है,(Android Earthquake Alerts System) जिसकी वजह से भूकंप से देश में होने वाली प्राकृतिक आपदाओं से बचा जा सके। गूगल ने इंडिया में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की सहायता से भारत में एंड्राइड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस को इंडिया में अगले हफ्ते से शुरू कर दिया जाएगा। जिसकी मदद से भूकंप की डिटेक्ट और तीव्रता पता लगा सके और इसका पता करने के लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन में स्थित सेंसर का यूज किया जाएगा। भूकंप के लिए इस सर्विस की जानकारी करने हेतु यह सिस्मोमिटर की तरह वर्क करेगा। लेकिन इस पिक्चर का इस्तेमाल वही लोग कर पाएंगे जो एंड्राइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स लोग भूकंप अलर्ट की जानकारी कम से कम समय में पता कर सकेंगे।
Android Earthquake Alerts System का इस्तेमाल कैसे करें ?
भारत में भूकंप अलर्ट सिस्टम लाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की सहायता से कामयाब मिली हैं। एंड्रॉइड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम से भूकंप की जानकारी उन्ही लोगों को मिल पाएगी, जो लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आने वाले अगले हफ़्ते से एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम उपलब्ध कर दिया जाएगा। भूकंप अलर्ट की जानकारी जाने के लिए अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एंड्राइड भूकंप अलर्ट और लोकेशन दोनों सेटिंग इनेबल होनी आवश्यक है। और एंड्रॉयड यूजर्स के पास Wi-Fi या Cellular data कनेक्टिविट होने आवश्यक है। Android Earthquake Alerts System के इस्तेमाल से आप भूकंप से होने वाली हानि से बच सकते हैं।
Android Earthquake Alerts System को Enable कैसे करें ?
- Android Earthquake Alerts System को इनेबल करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग में जाए।
- उसके बाद स्मार्टफोन की सेटिंग में Safety & Emergency ऑप्शन पर जाए।
- उसके बाद आपको Earthquake Alerts ऑप्शन को ढूंढना है, और उसे ऑन कर देना है।
- फिर सेटिंग में जाकर Location ऑप्शन में जाकर Advanced options पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको Earthquake Alerts ऑप्शन पे जाकर इस ऑन कर देना है।
- इस तरह से आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Android Earthquake Alert System इनेबल कर सकते हैं।
भूकंप अलर्ट के लिए दो तरह से मिलेंगे Message
भूकंप की जानकारी के लिए गूगल (Android Earthquake Alerts System) आपको दो तरह से मैसेज उपलब्ध करवाएगा। जिसमें पहला है (1) Be Aware Alerst और दूसरा है (2) Take Action Alert। यह जानकारी भूकंप की डिटेक्ट और तीव्रता के आधार पर उपलब्ध करवाया जाता है। पहले मैसेज (Be Aware Alerst) के द्वारा भूकंप आने से पहले एंड्राइड यूजर्स के पास MMI 3 और 4 कम्पन जिसकी तीव्रता 4.5 है, का नोटिफिकेशन जाएगा। और दुसरे मैसेज (Take Action Alert) के द्वारा लोगों के पास तुरंत भूकंप अलर्ट मैसेज भेजा जाता है। जिसमें MMI 5+ की कंपन का अनुभव कर सकते हैं। क्षेत्र में उसकी तीव्रता 4.5 से अधिक होगी। यह उन एंड्रॉयड यूजर्स के पास भी भेजा जाता है, जिन्होंने अपने मोबाइल की वॉल्यूम कम रखी है या DNA लगाया है।