नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है क्या आप जानते हैं कि अमेजॉन एक सबसे बड़ा आज के समय भारत में ईकॉमर्स यानी online shop है। Amazon online shop पर लाखों प्रोडक्ट लिस्ट किए हुए हैं जिन्हें आप खरीद सकते हो।
अनुमानित है कि लगभग 75% ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले भारत के कस्टमर्स फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर online shopping करते हैं रहे हैं
आपके मोबाइल में amazon shopping app download जरूर होगा। अगर आपको इस ऐप में अपनी भाषा बदलनी है, तो क्या करना होगा और Amazon app language change hindi to English या अपनी लोकल भाषा में अमेजॉन को कर सकते हैं जिससे आपको अमेजॉन ऐप चलाने में आसानी होगी।
आप अपने मोबाइल में install किया हुआ amazon shopping application को अपनी किसी भी लोकल भाषा में आप बदल सकते हैं और शॉपिंग के दौरान आप इस शॉपिंग ऐप को अपनी भाषा में चला सकते हैं यह बहुत ही आसान है आपको डिफॉल्ट english language अमेजॉन ऐप में मिलती है। लेकिन आप किसी भी दूसरी लैंग्वेज जैसे गुजराती, tamil, कन्नड़, उर्दू या किसी अन्य में जैसे हिंदी, जैपनीज इत्यादि में बदल सकते हैं।

दोस्तों अपने मोबाइल में डाउनलोड किया हुआ Amazon app मैं login अपना खाता (account) को आप अपनी मनपसंद की भाषा में कैसे चेंज कर सकते हैं इसके लिए नीचे सभी स्टेप्स दी गई है जिनकी मदद से आप अपने amazon account की language चेंज कर सकते हैं।
अनुमानित सेटिंग पूरी करने में लगने वाला समय: 3 minutes
अमेजॉन ऐप को खोलने पर नीचे 3 लाइन वाला होरिजेंटल मेनू बटन पर क्लिक करें।

दोस्तों नीचे bottom में दिए गए चार बटन आपको ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहे होंगे इनमें आपको तीन लाइनों वाला होरिजेंटल मेनू बटन पर आपको क्लिक करना है।
अब Settings बटन पर जाइए

मेनू बटन को दबाने के बाद बहुत सारे ऑप्शन दिखते हैं जिनको scroll करते जाना है। इसके बाद में सबसे नीचे एक सेटिंग्स का बटन दिखेगा जिससे आपको क्लिक करना है।
Country & Language पर टैब करे।

सेटिंग्स को दबाने के बाद आपके सामने नए ऑप्शन खुल कर आएंगे जिनमें से पहला ऑप्शन कंट्री एंड लैंग्वेज होगा। अमेजॉन ऐप की भाषा बदलने के लिए इस पर आपको क्लिक करना है।
Choose your language

अमेजॉन ऐप की जिस भाषा को आप चालू करना चाहते हैं वह बादशाह अब आप सेलेक्ट कर सकते हैं। इसमें भारतीय भाषा जैसे कि उर्दू तमिल मराठी गुजराती कन्नड़ इत्यादि सभी भाषाएं हैं।
दोस्तों उम्मीद है इस पोस्ट में आप जान पाए होगे कि ऑनलाइन शॉपिंग ऐप amezon me mobile se language change कैसे बदलते हैं।