हमसे जुड़ें 👉

Airtel 5g plus cities list in india 2023 | एयरटेल 5g शहरों की लिस्ट इन इंडिया

Airtel 5G Cities in India 2023- नमस्कार दोस्तों Technicalpariwar.com के अंदर आप सभी का स्वागत है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत के अंदर Airtel ने सबसे पहले 5जी की सर्विस शुरू कर दी है और Bharti Airtel यूजर के लिए यह एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी की बात है। एयरटेल कंपनी की 5जी सर्विस लगभग 270 शहरों तक पहुंच चुकी है और उन्हें 150 शहरों के अंदर Airtel 5जी सर्विस शुरू कर रहा है। Airtel कंपनी ने कहा है कि कंपनी ने एक करोड़ 5G यूजर्स को पूरा कर लिया है और 2024 तक भारत के सभी शहरों के अंदर एयरटेल सर्विस पहुंच जाएगी। 

Airtel 5G in New Cities list in India 2023 –

Airtel भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जिसने हाल ही में पश्चिम बंगाल के 16 शहरों के अंदर अपनी 5जी की सर्विस शुरू की है। जिसके अंदर दार्जिलिंग, बेरहामपुर ,ओल्ड मालदा, रायगंज, दुर्गापुर, बालूरघाट, अलीपुरद्वार, वर्धमान, कोच बिहार, मेदीनिपुर, खड़कपुर शहर शामिल है। एयरटेल कंपनी ने कहा है कि इन शहरों के अंदर यूज़र बिना किसी अतिरिक्त लागत के 5जी सर्विस का आनंद ले पाए और यूजर्स को 4g सर्विस की तुलना में 30 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी। 

Airtel 5g plus
Airtel 5g rollout city list

Airtel 5G rollout Cities – 

पश्चिम बंगाल के अंदर एयरटेल 5जी सर्विस लॉन्च करने के बाद में अजमेर, अलवर, बीकानेर, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर जैसे बड़े शहरों के अंदर भी अपनी 5G की सर्विस को लॉन्च कर दिया गया है और इसके अलावा खन्ना नगर, ज्वालापुर, बहादराबाद, रानीपुर जैसे शहरों के अंदर भी 5जी की सर्विस लांच कर दी गई है। 

Airtel 5G Launch date –

एयरटेल कंपनी ने 1 अक्टूबर 2022 से 5जी की सर्विस को शुरू कर दिया गया था। जिसको सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर और वाराणसी शहर के अंदर लांच किया गया था। लेकिन एयरटेल कंपनी के सीईओ ने कहा है कि 2024 तक सभी शहरों को Airtel 5G Service से Cover कर दिया जाएगा। और इसको Best Airtel 5G Network in India भी बताया जा रहा है। 

Airtel 5G Launch in India Latest New – 

Airtel Company ने आधिकारिक रूप से 1 अक्टूबर 2022 से ही अपने 5G की सर्विस को लॉन्च कर दिया गया था और एयरटेल ने 5G सर्विस को एयरटेल 5G प्लस के नाम से लांच किया गया था। जिसका अर्थ है की एयरटेल की सभी सर्विस 5G के अंदर ही मिलेगी लेकिन एयरटेल कंपनी ने इसका नाम Airtel 5G Plus रखा है। जिसके अंदर आपको एयरटेल 5जी सर्विस का लाभ लेने के लिए नई सिम कार्ड की या फिर अलग से रिचार्ज की कोई आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है कि आपको एयरटेल की सभी सर्विस फ्री में मिलेगी। इस सर्विस को अभी सिर्फ कुछ शहरों तक ही सीमित रखा गया है। 

Airtel 5G Plus Launch City List – 

भारत के अंदर नीचे दिए गए शहरो में Airtel 5G Plus की Service उपलब्ध है। 

  • देहरादून 
  • जयपुर 
  • उदयपुर 
  • पुणे 
  • विजाग 
  • लखनऊ 
  • वारंगल 
  • शिमला 
  • हैदराबाद 
  • पटना 
  • नागपुर 
  • विजयवाड़ा 
  • काकीनाडा 
  • तिरुपति 
  • मेरठ 
  • गांधी नगर 
  • दिल्ली 
  • मुंबई 
  • चेन्नई 
  • जम्मू 
  • कठुआ 
  • बेंगलुरु 
  • अखनूर 
  • उधमपुर 
  • इंदौर 
  • हैदराबाद 
  • खोर 
  • पानीपत 
  • कानपुर 
  • नागपुर 
  • प्रयागराज 
  • गुवाहाटी 
  • कटक 
  • कोच्चि 
  • भुवनेश्वर 
  • कोटा
  • सीकर
  • रवाड़ी
  • रोहतक 
  • हिसार 
  • गोरखपुर 
  • मुजफ्फर 
  • goa
  • मुम्बई
  • गुरुग्राम
  • नई दिल्ली
  • लखनव
  • आगरा

Airtel की 5G plus Service किसे मिलेगी – 

  • Airtel 5G Plus सर्विस का लाभ सिर्फ वही लोग ले पाएंगे, जिसके पास में 5G का स्मार्टफोन है।
  • जिन शहरों के अंदर अभी तक 5G सर्विस को लांच किया है, सिर्फ उन शहरों के लोग ही एयरटेल 5G प्लस सर्विस का लाभ ले पाएंगे .
  • Airtel 5G Plus सर्विस का लाभ लेने के लिए एयरटेल की नई सिम लेने की जरूरत नहीं है। बल्कि आपको मौजूदा प्लान के अंदर ही हाई स्पीड का इंटरनेट मिल जाएगा। 
  • एयरटेल की Airtel 5G Plus सर्विस का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को 5G नेटवर्क टाइप का चुनाव करना होगा। 
  • एयरटेल के सभी मौजूदा प्लान के अंदर 5जी सर्विस उपलब्ध है। इसीलिए 5जी सर्विस के लिए नया प्लान लेने की आवश्यकता नहीं है। 

निष्कर्ष(Conclusion)- 

आज हमने जाना है “ Airtel 5G Launch in New City in India(2023) “ Airtel ने  5G Plus की सर्विस को लांच करके एक नई क्रांति ला दी है। जिसके अंदर Customer को High Quality के Network के साथ-साथ High Speed भी मिलती है। तो यदि आपके क्षेत्र के अंदर एयरटेल 5G प्लस की सर्विस लॉन्च कर दी है तो आप उस का आनंद ले सकते हैं। और यदि आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख Airtel 5G Plus लांच सिटी को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ में शेयर करें और हमको कमेंट करके बताएं धन्यवाद। 

FAQs – 

Airtel 5G Plus भारत के अंदर कब लॉन्च होगा?

Airtel 5G Plus 1 अक्टूबर 2022 को लॉन्च हो चुका है और 2023 के आखिर तक पूरे भारत के अंदर 5जी सर्विस को पहुंचाने का लक्ष्य है। 

क्या airtel 5G सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए नया सिम कार्ड लेने की आवश्यकता है?

जी नहीं, क्योंकि आपका 4G सिम कार्ड 5G नेटवर्क के साथ में जुड़ा हुआ है तो आप अपने मौजूदा 4G सिम कार्ड के अंदर ही 5G नेटवर्क सेवाओं का आनंद ले सकते हैं। 

क्या मैं अपने एयरटेल सिम को 5G के अंदर बदल सकता हूं?

 जी हां दोस्तों, आप सबसे पहले अपनी सेटिंग के Option पर जाये और मोबाइल नेटवर्क के विकल्प पर क्लिक करते हुए 5G नेटवर्क मोड का चयन करें और ऐसा करने के लिए आपको हैंडसेट सॉफ्टवेयर को अपडेट करना जरूरी है। 

हमसे जुड़ें 👉

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related Post

Fast internet: जानिए कि Google Chrome Browser में कैसे चलाएं, सबसे तेज इंटरनेट

Google Chrome Browser में कैसे चलाएं Fast internet जब भी हम इंटरनेट का यूज करते हैं तो हम चाहते हैं कि हमारा इंटरनेट तेज...

बिना Recharge भी 5G net कैसे चलाएं? – jio Airtel, vi unlimited 5G data

नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है आज के इस post में मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिनसे आप बिल्कुल...

मोबाइल से पासपोर्ट के लिए कैसे अप्लाई करें(2023) | How to Get New Passport | पासपोर्ट बनाने का आसान तरीका

Mobile Se Passport Kaise Banaye in Hindi | जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पासपोर्ट बनवाना काफी मुश्किल प्रोसेस होती है और इसमें...

Net Banking: नेट बैंकिंग से रिचार्ज कैसे होता हैं जाने अभी

Net Banking Se Mobile Recharge Kaise Kare in Hindi | जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन...

New update