हमसे जुड़ें 👉

2000 ka note news: दो हजार का नोट बंद क्यों हुआ अब क्या होगा? क्यों हुई फिर नोटबंदी

दोस्तों ₹2000 का नोट आज दिनांक 19 मई 2023 को बंद कर दिया गया है। भारत की मोदी सरकार के समय में यह दूसरी बार हो रहा है कि भारतीय करेंसी नोट को बंद करके नोट बंदी लागू कर दी गई है।

Kya 2000 ka note band ho gaya hai

इससे पहले भी पूर्ण तरीके से 8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार ने काला धन पर नियंत्रण करने के लिए नोटबंदी कर दी थी और फिर नए नोट जारी किए गए थे। उस समय पहली बार भारत के सबसे बड़ा करेंसी नोट ₹2000 का लाया गया। और 19 मई 2023 को ₹2000 के नोट को सदा के लिए बंद कर दिया गया है अब भारत सरकार ₹2000 का कोई नया नोट नहीं बनाएगी और जितने भी ₹2000 के नोट पब्लिक में सर्कलेट है उनको वापस लेने में लग गई है।

2000 का note बंद

क्यों बंद हुआ ₹2000 का नोट

2000 का नोट चलन से बाहर- भारत की वर्तमान मोदी सरकार के द्वारा ₹2000 का नोट को बंद करने का मुख्य कारण काला धन है। इस सरकार के अनुसार ₹2000 का नोट एक बड़ा नोट है जिसको काला धन के रूप में छुपाना बहुत आसान होता है। और इस नोट को कुछ लोग अपने पास लंबे समय तक रोककर रखते हैं जिससे मार्केट में ₹2000 के नोट की कमी आने लग गई, जो कि भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक खतरा है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार आज तक जितने ₹2000 के नोट छापे गए हैं उनमें से अधिकांश ₹2000 के नोट वापस मार्केट में नहीं आ रहे हैं, इसका सीधा सा मतलब यह है कि वह सभी ₹2000 के नोट काले धन के रूप में कहीं पर छुपे हुए हैं जिनके निकालने के लिए आरबीआई ने बड़ा फैसला लेकर ₹2000 के नोट को बंद कर दिया, और इसको ₹2000 की नोट बंदी भी बोला जा रहा है।

आपके पास ₹2000 का नोट है तो क्या होगा

अगर किसी भी भारतीय नागरिक के पास अब ₹2000 का नोट है तो किसी बात की चिंता ना करें क्योंकि भारत सरकार ने अपने नागरिकों को 30 सितंबर तक का समय दिया है की बैंक में जाकर अपने ₹2000 के सभी नोटों को अन्य माननीय नोटों में बदल वाले। इसके अलावा 30 सितंबर तक यह नोट भारतीय मार्केट में बी मान्य होंगे लेकिन किसी भी बैंक में आपको अब ₹2000 के नोट नहीं मिलेंगे और भारतीय सरकार ₹2000 के नोट छापना भी बंद कर दी।

हो सकता है मार्केट में ₹2000 का नोट कोई दुकानदार उस नोट को लेने से इंकार कर दे तो ऐसे में किसी बात की चिंता ना करते हुए आप सीधे बैंक जाकर उस ₹2000 के नोट को ₹500- 500 के नोट या दो ₹200 के अलग-अलग नोटों में बदलवा सकते हैं।

₹2000 की नोट बंदी से काले धन की वापसी कैसे होगी

दोस्तों जैसा कि आपको पता है ₹2000 के नोट बंदी के बाद जितने भी ₹2000 के नोट को बड़ी संख्या में छुपा कर रखे हुए लोग जिसका टैक्स भारत सरकार को नहीं मिल रहा है तो ऐसे में ₹2000 के नोट बंद होने पर वो सब ₹2000 के नोट किसी काम के नहीं रहेंगे। इस तरीके से बहुत सारे लोग अपने पास छुपा हुआ ₹2000 के नोटों को वाला काला धन अब बाहर निकाल कर लाएंगे और अपने धन को बचाने की कोशिश करेंगे इससे भारत सरकार के पास भारत सरकार का धन वापस आएगा जो काले धन के रूप में कहीं छुपा हुआ है। इस तरीके से आसानी से ₹2000 की नोट बंदी से काले धन पर एक बड़ी चोट लगी है।

2000 note band न्यूज video

हमसे जुड़ें 👉

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related Post

पीएम स्कॉलरशिप योजना 2023: सरकार दे रही हैं सभी छात्रों को 36 हजार तक की स्कॉलरशिप (jun 2023)

पीएम स्कॉलरशिप योजना 2023: सरकार दे रही हैं सभी छात्रों को 36 हजार तक की स्कॉलरशिप: प्रधानमंत्री द्वारा पीएम स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत...

पीएम फसल बीमा योजना 2023: सरकार दे रही है, इन किसानों को ₹2 लाख का बीमा

पीएम फसल बीमा योजना 2023: सरकार दे रही है, इन किसानों को ₹2 लाख का बीमा: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत केंद्र सरकार...

नोटबंदी—क्या असर पड़ेगा काले धन पर 2000 के नोटबंदी से

नोटबंदी—क्या असर पड़ेगा काले धन पर 2000 के नोटबंदी से: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फिर एक बार नोटबंदी की है, 2000 के नोट...

PM kanya Vivah yojana: बेटि की शादी के लिए सरकार दे रही 55000 रूपए, आवेदन शुरु / जून 2023

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2023: बेटि की शादी के लिए सरकार दे रही है,55000 रूपए, आवेदन शुरु: मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने प्रदेश...

New update