आज भारत में मैसेज करने के लिए इस्तेमाल में सबसे ज्यादा व्हाट्सएप मैसेंजर को इस्तेमाल में लिया जाता है। किसी को भी मैसेज करना है यह वीडियो कॉल करना है तो लोग सबसे पहले अप whatsapp app को ही ओपन करते हैं।
व्हाट्सएप में हर महीने समय-समय पर नए-नए बदलाव आते रहते हैं हाल ही में बहुत सारे नए फीचर्स व्हाट्सएप में अपडेट किए गए हैं जिनमें से एक खास फीचर है की व्हाट्सएप में ग्रुप कॉल।
New update whatsapp group call 🤙

एंड्रॉयड और आईफोन किसी में भी ऑपरेटिंग सिस्टम के व्हाट्सएप ऐप पर अगर आप किसी को वॉइस कॉल या ऑडियो कॉल करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं। और आप चाहते हो कि ग्रुप में अपने दोस्तों के साथ वीडियो कॉल करें तो यह भी आसानी से 15 लोग को के साथ है यानी की 15 कॉल ग्रुप में चला सकते हो।
लेकिन नए व्हाट्सएप अपडेट में यह group calling audio and video calling की 15 से 51 calls कर दिया हैं, यानी की एक साथ 51 कॉल ग्रुप में हो सकती है।
यह व्हाट्सएप का नया अपडेट आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।