नमस्कार दोस्तों आज हर किसी के मोबाइल में आपको व्हाट्सएप ऐप मिल जाएगा आज किसी को वीडियो कॉल करनी है या फिर किसी को मैसेज भेजना है, या फिर कोई मीडिया फाइल जैसे की वीडियो फोटो पीडीएफ इत्यादि सेंड करना होता है तो पहले अप व्हाट्सएप ऐप ही ध्यान में आता है। क्योंकि व्हाट्सएप को सब कोई उसे कर रहा है और आजकल sms (एसएमएस) का चलन बंद होता जा रहा है और whatsapp message और कॉलिंग का ज्यादा है।
अगर आप भी एक व्हाट्सएप यूजर है तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि व्हाट्सएप ने एक नया अपडेट किया है अपने मैसेंजर एप में, whatsapp ka new update यह है कि आप अब अपने व्हाट्सएप पर whatsapp channel create कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि whatsapp पर channel कैसे बनाए जाते हैं।

Create whatsapp channel in hindi
अब आप सोच रहे होंगे कि व्हाट्सएप पर नया चैनल कैसे बनाएं? तो इसका जवाब बहुत आसान है सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप ऐप को अपडेट कर लेना है आप चाहे iOS user या Android user हो, अपने Whatsapp को App store या Playstore पर जाकर अपडेट कर ले।
व्हाट्सएप पर चैनल बनाने का तरीका:
- अपने व्हाट्सएप ऐप को खोलें (ध्यान रहे आपके व्हाट्सएप नंबर लोगों रहे)
- अब आपको “Update” नाम की Tab दिखेगी इसपे क्लिक करो।
- अब आपको बहुत सारे लोगों के स्टेटस दिख रहे होंगे और नीचे आपको कुछ celebrity WhatsApp channel दिख रहे होंगे जिनके नीचे Follow बटन होगा।
- Channels के सामने प्लस (+) के बटन पर क्लिक करने पर “Find channel” और “Create Channel” के 2 button दिखेंगे।
- Create channel पर क्लिक करके चैनल का आइकॉन, नाम और discription डाले।
- अब “Create whatsapp channel” पर क्लिक करे अब आपका व्हाट्सएप चैनल बन चुका है।