होमShoppingSaleFlipkart की नई VIP...

Flipkart की नई VIP मेंबर लिस्ट मैं जुड़ जाओ और फिर आपको मिलेगा धमाकेदार और बंपर ऑफर कुछ तो फ्री भी

हमसे जुड़ें 👉

VIP subscription service: फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने एक नई VIP सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च की है। जो की पहले से ही फ्लिपकार्ट से प्लस और प्लस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू है। और इसका कॉम्पटीशन अमेजॉन के साथ होने वाला है, अमेजॉन प्लेटफॉर्म से पहले से ही प्राइम मेंबरशिप शुरू है, जिसका सालाना सब्सक्रिप्शन चार्ज ₹ 500 था जो की बढ़ाकर 1,499 रुपए कर दिया है।

यह सर्विस (VIP subscription service) लॉयल्टी प्रोग्राम के रूप में कार्य करने वाली है। इस वीआईपी सब्सक्रिप्शन सर्विस के द्वारा यूजर्स को सेम डे डिलीवरी और कम कीमत पर ऑडर बुक करने का ऑप्शन दिया जाएगा। इस सर्विस (VIP subscription service) के लिए यूजर्स को एक साल का 499 रू सब्सक्रिप्शन चार्ज से शुरु करना होता हैं। फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर बनने के लिए 200 सुपरकॉइंस चाहिए होते हैं। इस सर्विस (VIP subscription service) का लाभ कुछ चुने हुए शहरों के लिए उपलब्ध है, साथ ही इसमें क्लियर ट्रिप का लाभ भी मिलने वाला है। चलिए जान लेते हैं, नई VIP सब्सक्रिप्शन सर्विस डिटेल्स के बारे में।

Flipkart VIP member

Flipkart VIP subscription service

फ्लिपकार्ट ने प्लस और प्लस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू होने के बावजूद नई VIP सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च किया है। अमेजॉन पर पहले से ही प्राइम मेंबरशिप शुरू है, और फ्लिपकार्ट ने अमेजॉन को टक्कर देने के लिए VIP सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू किया है। अमेजॉन पर इस सर्विस के लिए सालाना सब्सक्रिप्शन चार्ज ₹500 देना होता था, जो कि बढ़कर 1,499 हो गया है। फ्लिपकार्ट पर प्लस मेंबर बनने के लिए 200 सुपरकॉइंस कि जरूरत होती हैं और इस नई सर्विस के लिए यूजर्स को सालाना 499 रूपए चार्ज देना होगा। यह VIP सब्सक्रिप्शन सर्विस कुछ चुने हुए शहरों के लिए ही उपलब्ध की गई है। इस VIP subscription service के द्वारा यूजर्स को सेम डे डिलीवरी और कम कीमत पर ऑडर बुक करने का ऑप्शन मिलने वाला है और इसमें 24 घंटे के अंतर्गत रिटर्न पिकअप करने की सर्विस उपलब्ध होगी।

क्या है इस सर्विस के लाभ ?

इस सर्विस को कुछ चुने हुए पिन कोड शहरों में लॉन्च किया गया है, इस सर्विस का मुकाबला अमेजॉन के साथ किया जाएगा। यह सर्विस लॉयल्टी प्रोग्राम के रूप वर्क करने वाली हैं। इस सर्विस के अंतर्गत क्लीयर ट्रिप का लाभ मिलने वाला है, और इसमें यूजर्स को 24 घंटे के अंतर्गत रिटर्न पिकअप करने की सुविधा प्राप्त होगी। VIP subscription service में कस्टमर को फ्री रिटर्न, कस्टमर स्पोर्ट लाभ प्राप्त होगा। और इस सर्विस में VIP मेंबर्स को तुरंत डिलीवरी लाभ और कम कीमत में ऑर्डर बुक करने का लाभ प्राप्त होगा। इस सर्विस के अंतर्गत यूजर्स फ्लिपकार्ट के नए फीचर्स और सेल से पहले एक्सेस कर सकते हैं और कई अन्य लाभ प्राप्त होते हैं।

यह सर्विस इन शहरों के लिए उपलब्ध हैं

यह VIP सब्सक्रिप्शन सर्विस एक लोइटी प्रोग्राम के रूप में वर्क करने वाली हैं। इस सर्विस का लाभ पाने के लिए यूजर्स को 499 रू सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा। इस सर्विस के द्वारा यूजर्स को 24 घंटे के अंतर्गत रिटर्न पिकअप करने की सर्विस दी जा रही हैं। यह VIP subscription service कुछ चुनींदा शहरों के लिए ही उपलब्ध की गई है। जैसे बैंगलोर, दिल्ली, कोलकाता और एनसीआर, मुंबई जैसे शहर में उपलब्ध होगी।

VIP subscription service का कितना देना होगा चार्ज ?

Flipkart पर पहले से मौजूद प्लस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि ₹ 200 सुपरकोइंस की जरूरत होती थी। अमेजॉन पहले से ही प्राइम मेंबरशिप दे रहा है, जिसके लिए यूजर्स को सालाना 500 रू सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होता है। और जिसे बढ़ाकर सालाना 1,499 कर दिया गया है। और साथ ही होटल बुकिंग पर अधिक डिस्काउंट दिया जाता हैं। फ्लिपकार्ट ने नई सर्विस लॉन्च की है, इस VIP सब्सक्रिप्शन (VIP subscription service) के लिए यूजर्स को 499 रुपए सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा।

Explore topic:

जुड़ें👉

Related Post

अमेजॉन पर मिल रही 75 इंच 4K SmartTV, 95% तक की छूट पर लगवाएं अपने घर चमचमाती हुई टीवी

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट दोनों ही ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर भारत में सबसे बड़े ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर है। और नवंबर महीने में साल भर की सबसे...

Flipkart Big Diwali Sale 2023: फ्लिपकार्ट दिवाली सेल हो गई शुरू मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Flipkart Big Diwali Sale 2023: फ्लिपकार्ट ने बिग दिवाली सेल 2 नवंबर से शुरू कर दी है, जो कि 11 नवंबर तक चलने वाली...

iphone diwali sale: iPhone बहुत कम Price पर मिल रहा है, मौका चूक मत जाना iPhone 13 और iPhone 14 का बेस्ट ऑफर

अगर आप अभी आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार इस पोस्ट को पूरा पढ़े और थोड़ा इंतजार के बाद आईफोन खरीदेंगे...

Amazon diwali sale 2023: इस दिवाली सेल में क्या है खास ऑफर और कब तक है जल्दी जाने पूरी जानकारी

जैसे कि आपको पता है सितंबर महीने के बाद अक्टूबर महीने में दीपावली आता है और भारत में शुभ दीपावली (Diwali/ deepawali) एक...

Flipkart Big Billion Days sale: फ्लिपकार्ट ला रहा है साल भर का सबसे बड़ा सेल यहां पर मिलेगा सब कुछ इतना सस्ता।

नमस्कार दोस्तों आ चुका है, भारत देश में सबसे ज्यादा festivals वाला महीना अक्टूबर। भारत देश में दीपावली त्यौहार को सबसे बड़ा त्योहार माना...

Flipkart बंपर धमाका: बस एक गेम खेलो और जीतो फ्री मोबाइल आईफोन 14

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है दोस्तों क्या आप भी आईफोन 14 प्राप्त करना चाहते हैं और वह भी फ्री में तो यह...

special links

क्या आप भारतीय हैं?