दोस्तों वैसे तो शेयर मार्केट के अंदर बहुत सारे लोग निवेश करना पसंद करते हैं लेकिन उन्हें फिर भी कुछ ना कुछ डर लगा रहता है इस कारण बहुत सारे लोग म्युचुअल फंड में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें शेयर मार्केट के मुकाबले थोड़ा जोखिम कम होता है वैसे तो मार्केट में उधर चढ़ाव का दौड़ लगा ही रहता है। आज हम आपको एक ऐसी एसबीआई के म्युचुअल फंड स्कीम के बारे में बता रहे हैं जिसे लगभग 3 साल पहले शुरू किया गया था लेकिन जिस भी व्यक्ति ने इसके अंदर मात्र ₹10000 से शुरू किया है उसे व्यक्ति को मालामाल कर दिया है उसके ₹10000 की एसआईपी को स्कीम ने 5 लाख 410000 में बदल दिया है।

वही जिस व्यक्ति ने इसमें एक साथ निवेश किया था उसे व्यक्ति के 10 लाख को इसने 3 साल में 30 लख रुपए में बदल दिया है इसने सालाना 44 फ़ीसदी का ब्याज दिया है जो काबलिया तारीफ है। आईए जानते हैं इस कमल की स्कीम के बारे में।
SBI Magnum children benifit Fund
SBI में अलग-अलग उम्र के हिसाब से तेरे की स्कीम चलती रहती है म्युचुअल फंड शेयर बाजार की जोखिम से परे एक पैसा इन्वेस्ट करने का अच्छा तरीका है। वही एसबीआई के अंदर SBI Magnum children benifit Fund बच्चों के लिए है इस फंड का घरेलू इक्विटी में 74.59% निवेश है, जिसमें से 25.61% लार्ज कैप शेयरों में है, 8.78% मिड कैप शेयरों में है, 14.25% स्मॉल कैप शेयरों में है। फंड का 0.85% ऋण में निवेश है, जिसमें से 0.85% है।
सरकारी प्रतिभूतियों में SBI का यह म्युचुअल फंड 29 सितंबर 2020 को खुला था। इस फंड में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है जिस व्यक्ति ने इसमें निवेश किया था उसे 3 साल में सालाना 44.39 फ़ीसदी का चक्रवर्ती ब्याज मिला था इस डर से रिटर्न का मतलब यह हुआ कि उसे व्यक्ति ने जिसने इस फंड के तहत 10 लाख रुपए का निवेश किया था उसके 3 साल में बढ़कर 30.10 लाख रुपए बन गए, वहीं एसबीआई की म्युचुअल फंड के मुताबिक अगर यही 10 लाख रुपए S&p BSE Sensex में लगे होते तो महज 18.6 लख रुपए की पूंजी तैयार हो जाती।
हर महीने की SIP करके भी कमाई 1.38 लाख रुपए
जो व्यक्ति इसमें एक साथ ₹10 लाख का निवेश नहीं कर सकता वह महीने ₹10000 की SIP करवा कर भी 3 साल में 1 . 38 लख रुपए कमा सकता है।
अगर किसी व्यक्ति ने इसकी में ₹10000 की SIP शुरू की होगी तो उसने 3 साल में 3.7 लख रुपए का निवेश किया और उसे व्यक्ति के अब तक 5.41 लाख रुपए बन गए हैं। इसका मतलब यह हुआ कि एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड में SIP पर 29.8 फ़ीसदी के हिसाब से चक्रवृद्धि ब्याज का रिटर्न मिलता है। जबकि S&p BSE SensexTRI की दौरान मात्र 13.70 फ़ीसदी की दर से ही रिटर्न मिलता है, तो दोस्तों अब आप इस हिसाब से म्युचुअल फंड के मुताबिक मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड में इन्वेस्ट करके हर साल लगभग 34 फीसदी का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।