होमInternetफ्री में मोबाइल से...

फ्री में मोबाइल से पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये 2 minute मे | Mobile se pan card kaise banaye

हमसे जुड़ें 👉

नमस्कार दोस्तों Technicalpariwar.com के अंदर आप सभी का स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि घर बैठे मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं? जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जिस तरह से आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। ठीक उसी तरह से पैन कार्ड भी हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। क्योंकि जब भी हम ऑनलाइन पैसों की लेनदेन से संबंधित कोई भी कार्य करते हैं तो हमको पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। तो क्या आप जानते हैं कि आप ऑनलाइन फ्री में पैन कार्ड बना सकते हैं?

 पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज होता है। जिसका इस्तेमाल बैंक में खाता खुलवाने, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, वाहन खरीदने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है और बहुत बार लोन लेने में भी पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। पैन कार्ड बनाने के अनेक तरीके हैं, जिनमें आपको कुछ फीस भी देनी पड़ती है। लेकिन आज हम आपको एक फ्री पैन कार्ड बनाने वाली वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं। जो 100% Genuine है। जहां से आप आसानी से मोबाइल के जरिए पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। तो घर बैठे अपने मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाये, पेन कार्ड बनाने का आसान तरीका जानने के लिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज – 

मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार से है। 

  • आधार कार्ड नंबर 
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज की फोटो 

ऊपर बताये गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपना पैन कार्ड बना सकते हैं। इसके अलावा मार्केट के अंदर ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने वाले ऐप भी मौजूद हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से कुछ मिनटों के अंदर ही पैन कार्ड बना सकते हैं तो आइए आप जानते हैं कि पैन कार्ड बनाने वाले ऐप से पैन कार्ड कैसे बनाएं? 

मोबाइल से Online पैन कार्ड कैसे बनाये?

mobile se pan card kaise banaye: पैन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज होता है। जिसका इस्तेमाल बैंक में खाता खुलवाने, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, वाहन खरीदने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है और बहुत बार लोन लेने में भी पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। पैन कार्ड बनाने के अनेक तरीके हैं, जिनमें आपको कुछ फीस भी देनी पड़ती है। लेकिन आज हम आपको एक फ्री पैन कार्ड बनाने वाली वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं। जो 100% Genuine है। जहां से आप आसानी से मोबाइल के जरिए पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। तो घर बैठे अपने मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाये, पेन कार्ड बनाने का आसान तरीका जानने के लिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

PAN Card apply online website

मोबाइल से Online पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले सरकार की ऑफिशल वेबसाइट Incometax.gov.in पर Visit करे।

Instant E-PAN

इसके बाद में Left Side में दिए गए Quick link में Instant E-Pan पर Click करे।

Get New E- PAN

नए पेज में आपको Get New e-PAN के Link पर Click करना होगा।

Add Adhar card पैन कार्ड के लिए

अगले पेज में 12 digit Aadhaar number डाले और Continue पर क्लिक करते हुए Term को पढ़े।

Otp verify

इसके बाद आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है। जिसको बॉक्स के अंदर डालें।

Add पर्सनॉल जानकारी

इसके बाद नए पेज के अंदर आपकी पर्सनल डिटेल आ जाएंगे। जिसको Accept करते हुए Continue के बटन पर क्लिक करना है।

pan card अप्लाई हो गया

Continue करने के बाद में आपका पैन कार्ड बन जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर सक्सेसफुल का मैसेज भी आ जाएगा।

pan card होम डिलेवरी

इसके बाद 15 से 20 दिन के अंदर आपके पैन कार्ड को दिए गए Address पर home डिलेवरी कर दिया जाता है।

UMANG App से पैनकार्ड कैसे बनाये?

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store की मदद से UMANG App डाउनलोड करना होगा। 
  2. डाउनलोड करने के बाद में अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा और पूछी गई जानकारी भरनी होगी। 
  3. मोबाइल नंबर डालने के बाद में वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी भेजा जाता है। जिसको डालकर वेरीफाई करना होगा। 
  4. अब आप सफलतापूर्वक UMANG App में रजिस्टर हो जाते हैं। जिसके बाद होम पेज पर आपको पैन कार्ड लिखकर सर्च करना होगा। 
  5. इसके बाद आपको Apply for New Pan Card ऑप्शन मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  6. अब आपके सामने पैन कार्ड बनाने का फॉर्म खुल जाता है। जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी होती है। 
  7. जानकारी के अंदर आपको आधार कार्ड नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और पर्सनल जानकारी Upload करनी होगी। 
  8. इसके बाद 15 से 20 दिन के अंदर आपके पैन कार्ड को दिए गए Address पर भेज दिया जाता है। 

निष्कर्ष(Conclusion)- 

आज हमने जाना है कि ” मोबाइल से पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये, ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने वाले ऐप ” मोबाइल से पैनकार्ड बनाने के लिए Incometax.gov.in पर Visit करे। इसके बाद Get New e-PAN के Link पर Click करे। इसके बाद अपना 12 digit Aadhaar number डाले और Continue पर Click करे। इसके बाद आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा। जिसको Fill करते हुए personal Details डाले और Continue के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर सक्सेसफुल का मैसेज भी आ जाएगा। 

मोबाइल से पैन कार्ड बनाने से रिलेटेड कुछ सवाल –

फ्री में मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाये?

पैनकार्ड बनाने के लिए Incometax.gov.in पर Visit करे। इसके बाद Get New e-PAN के Link पर Click करे। इसके बाद अपना 12 digit Aadhaar number डाले और Continue पर Click करे। आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा। जिसको Fill करते हुए personal Details डाले और Continue के बटन पर क्लिक करना है। अब आपका Pan Card बनकर तैयार हो जाता है।

फ्री में पैन कार्ड बनाने वाले ऐप कौन – कौन से है?

free में पैन कार्ड mobile से बनाने के लिए ये 3 ऐप इस्तेमाल किए जा सकते है: MyPan PAN Card Apply, Online App, UMANG App.

Explore topic:

जुड़ें👉

HS Rox
HS Roxhttps://technicalpariwar.com/
दोस्तों मैंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से Bachelor of Computer Application पढ़ाई की है। मैं फुल टाइम ब्लॉगर और यूट्यूबर हूं मुझे मोबाइल सॉफ्टवेयर से संबंधित अधिक जाना पसंद होता है, इसीलिए मैं मेरी नॉलेज को बढ़ाने के लिए टेक्निकल ट्रिक और टिप्स आपके लिए लेकर आता रहता हूं। Thankyou 🙏

Related Post

दूसरे का WhatsApp कैसे देखे बिना फोन लिए 2023 | Kisi ka bhi whatsapp chat kaise dekhe Bina mobile liye

दोस्तों आजकल हर किसी व्यक्ति के पास व्हाट्सएप ऐप उसके फोन में देखने को मिल ही जाएगा। क्योंकि चैटिंग का मतलब आज व्हाट्सएप हो...

Ladki se online chating wale app: ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाले एप्स, जल्दी कर लो ये काम 2024

नमस्कार दोस्तो, अगर आप की कोई girlfriend नही है। तो आप सही जगह आए हो। क्योंकि आज कि पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि...

Jio Space Fiber क्या है?और कैसे काम करता हैं? कैसे connect करे?

Jio Space Fiber नेक्स्ट-जेन इंटरनेट सेवा इन इंडिया: भारत की डिजिटल लैंडस्केप में 2023 में Jio ने एक और माइलस्टोन सेट किया। पहले ही,...

JIO Airfiber: क्या है JIO Airfiber काम कैसे करेगा जानें क्या है, इसके features

JIO Airfiber क्या है: Jio Airfiber Internet service की घोषणा 28 अगस्त को 64वीं Annual General Meeting में कर दी गई थी। जिओ कंपनी...

इस स्मार्ट चश्मा में लगा हुआ है कैमरा और 75 इंच की 4K टीवी जाने क्या है खास टेक्नोलॉजी इसमें

हैंड्स फ्री स्मार्ट ग्लास को रे–बैन की सहायता मेटा क्वेस्ट 3 के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्ट चश्मे की वजह से...

मोबाइल से आधार कार्ड कैसे बनाएं? Mobile Se Aadhar Card Kaise Banaye?

Mobile Se Aadhar Card Kaise Banaye | जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक आधार...

special links

क्या आप भारतीय हैं?