टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है। दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि जिओ टेलीकॉम कंपनी के भारत में सबसे ज्यादा ग्राहक है इसके बाद में Airtel telecom कंपनी के users हैं। jio कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया पर जारी किया है जो कि पूरे 365 दिन यानी कि पूरे 1 साल के लिए होगा जोकि एक बार रिचार्ज करने के बाद साल भर आप फ्री इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं और 3 अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस कर सकते हैं।
और दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि जिओ 5G इंडिया में 200 से भी ज्यादा शहरों में रोल आउट हो चुका है। धीरे-धीरे यह बढ़कर पूरे देश और गांव-गांव तक होने वाला है। जिओ 5G यूजर्स के लिए अभी jio का Free 5G internet deta welcome offer चल रहा है जिसमें अनलिमिटेड इंटरनेट jio 5G का बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये हैं जिओ के अच्छे प्लान
सबसे पहले हम कुछ पुराने और नए जिओ रिचार्ज प्लान देख लेते हैं जोकि अपने आप में एक बेहतर और फ्री इंटरनेट देने वाले recharge plan है।
नीचे रिलायंस jio SIM के सबसे अच्छे रिचार्ज प्लान है जो भी आपको पसंद आता है वह आप चुन सकते हैं। यहां पर एक बार रिचार्ज करवाने पर आपको बहुत सारी सेवाएं बिल्कुल मुफ्त में मिलेंगी। इनमें कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान भी है जो कि हाल ही में नए जिओ कंपनी द्वारा लांच किए गए हैं।
रिचार्ज प्लान की कीमत | प्लान की अवधि | प्लान का फायदा |
₹199 | 23 दिन | 1.5GB डाटा रोजाना, अनलिमीट वॉइस कॉल, 100 एसएमएस रोजाना, सभी जिओ ऐप सब्सक्रिप्शन |
₹239 | 28 दिन | 1.5GB डाटा रोजाना, अनलिमीट वॉइस कॉल, 100 एसएमएस रोजाना, सभी जिओ ऐप सब्सक्रिप्शन |
₹259 | 1 पूरा कलेंडर महीना | 1.5GB डाटा रोजाना, अनलिमीट वॉइस कॉल, 100 एसएमएस रोजाना, सभी जिओ ऐप सब्सक्रिप्शन |
₹299 | 28 दिन | 2.0 GB डाटा रोजाना, अनलिमीट वॉइस कॉल, 100 एसएमएस रोजाना, सभी जिओ ऐप सब्सक्रिप्शन |
₹719 | 84 दिन | 2 GB/दिन Internet data, unlimited calling , 100 sms/day jio subscription (jiotv, jio cenema, jio security, jio cloud) |
₹2545 | 336 दिन | 1.5 GB/दिन Internet data, unlimited calling , 100 sms/day jio subscription (jiotv, jio cenema, jio security, jio cloud) |
₹2999 | 365 दिन + 28 दिन | 2.5 GB/दिन Internet data, unlimited calling , 100 sms/day jio subscription (jiotv, jio cenema, jio security, jio cloud) |
₹259 का जिओ रिचार्ज प्लान में आपको पूरे 1 कैलेंडर महीना फ्री मिलता है जैसे कि फरवरी 2023 महीना में 28 दिन होते हैं और आप 1 तारीख को रिचार्ज करवाते हैं ₹259 का तो ऐसे में आपको पूरे 28 दिन तक फ्री इंटरनेट मिलेगा। और यदि अगर आप मान लीजिए 15 फरवरी को रिचार्ज करते हैं तो भी इस महीने की लास्ट तारिक 28 February तक ही valid रहेगा।
₹259 का रिचार्ज 31 दिनों वाले कलेंडर महीना कि 1 तारीख को ही करना सही है अन्यथा आपका यह प्लान आपके लिए महंगा भी पड़ सकता है।
पूरे साल भर का अनलिमिटेड जिओ का रिचार्ज

दोस्तों जैसा कि पता है आपको कि कभी भी एक साल का रिचार्ज करवाने पर हमको 336 दिन का ही Recharge plan वैलेडिटी मिलता है, जबकि 1 साल में 365 दिन होते हैं। लेकिन जिओ के नए रीचार्ज प्लान ₹2999 से आपको 2.50 जीबी प्रतिदिन इंटरनेट बिल्कुल मुफ्त मिलेगा, साथ में रोजाना के सो s.m.s. आप बिल्कुल फ्री कर सकते हैं, और सभी जिओ एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। सबसे खास बात यह 336 दिन के लिए नहीं पूरे 365 दिन के लिए वैलिड रहेगा और जिओ के ऑफर के अनुसार 28 दिन आपको एक्स्ट्रा बेनिफिट इस प्लान में और मिलेगा इस तरीके से आपके कुल 393दिन तक इस प्लान की अवधी रहेगी।
इसी तरीके की जानकारी के लिए आप हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।