दोस्तों की जैसा कि आपको पता है, सनी देओल की ब्लॉकबस्टर मूवी “ग़दर एक प्रेम कथा” हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बंटवारे पर बनाई गई एक प्रेम कहानी है जिसमें सनी देओल पाकिस्तान में जाकर अपने प्रेमिका को वापस भारत लेकर आते हैं जो कि भारत पाकिस्तान के बंटवारे में बाद पाकिस्तान में मिलने गई सकीना को धोखे से पाकिस्तान में रख लिया और सकीना का अब्बू वापस आने नहीं दिया। तो ऐसे में बहुत दिनों के इंतजार के बाद सनी देओल खुद पाकिस्तान जाकर उसको वापस ले है और पाकिस्तानी हैंडपंप को भी उखाड़ कर सभी पाकिस्तानी जनता की पुंगी बजा दी थी। ऐसा gadar movie में देखने के बाद उस टाइम से आज तक भी उनको मिर्ची लगी हुई हैं।

GADAR 2 movie का कहर Pakistan में
अभी गदर 2 movie का अनाउंसमेंट और रिलीज़ डेट ही आयी हैं। लेकिन पकिस्तान के लोगो में गदर 2 का नाम सुनते ही सालो पुराना खोफ वापस और गहरा होता दिख रहा हैं। खबर निकल कर आ रही हैं की पकिस्तान की आवाम को अब डर हैं की gadar 2 movie में अब पकिस्तान का क्या उखड़ेंगे।
अब gadar 2 से पकिस्तान के लोग भोकलाए से नजर आए है और अब गदर 2 movie का बड़े पर्दे पर रिलीज होने का इंतजार है।