Gmail Account Ka Password Kaise Change Kare | नमस्कार दोस्तों Technicalpariwar.com के अंदर आप सभी का स्वागत है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में स्मार्टफोन के अंदर किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए Gmail Id की आवश्यकता पड़ती है। Gmail Id जिसको Gmail Account और Google Account के नाम से भी जाना जाता है। और यह एक Email Service Provider प्लेटफॉर्म भी है। जिसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति को आसानी से ईमेल भेजते हैं।
इंटरनेट के अंदर बहुत बार किसी मोबाइल एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट पर Login करने के लिए जीमेल आईडी की आवश्यकता होती है। लेकिन बहुत बार हम उस जीमेल आईडी को Logout करना भूल जाते हैं। जिसके कारण हमारा अकाउंट हैक होने का खतरा रहता है। इसीलिए आपको समय-समय पर अपनी जीमेल आईडी के पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए। लेकिन ज्यादातर User को पता नहीं है कि Gmail Ka Password Kaise Badle तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि इस लेख के आखिर तक आप जान जाएंगे कि ” How to Change Gmail Account Password ” तो चलिए जानते हैं।

जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे बदले? Gmail id Ka Password Kaise Change Kare?
Gmail id Passsword Change Karne Ka Tarika जानने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है और आप आसानी से 2 मिनट के अंदर अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड बदल सकते हैं। जीमेल आईडी का पासवर्ड बदलने स्टेप बाय स्टेप गाइड इस प्रकार से है।
Step -1)- सबसे पहले अपने Mobile के अंदर Gmail App को Open करे।
Step -2)- Left Side में 3 line पर click करके Menu के अंदर setting के Option पर क्लिक करे।

Step -3)- इसके बाद यदि आपने एक से अधिक ईमेल आईडी बना रखी है तो आपको सभी ईमेल आईडी के नाम दिखाई देंगे और आप जिस भी जीमेल आईडी के पासवर्ड को बदलना चाहते हैं। आप उस ईमेल आईडी पर क्लिक करें।
Step -4)- उसके बाद My Account के ऑप्शन पर Click करे।

Step -5)- उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। जिसके अंदर आपको सिक्योरिटी के विकल्प पर क्लिक करना है और नीचे आपको पासवर्ड का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है।

Step -6)- पासवर्ड के विकल्प के अंदर आपको अपनी जीमेल आईडी का पुराना पासवर्ड डालना होगा और उसके बाद Next के बटन पर क्लिक करें।

Step -7)- अब आप नए पेज के अंदर अपनी जीमेल आईडी का नया पासवर्ड डालकर अपने पासवर्ड को आसानी से Change कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा(Conclusion)-
आज इस लेख में आपने जाना ” Gmail Ka Password Kaise Change Karte Hai(2023), How to Change Gmail Account Password “ है। उम्मीद करते हैं कि इस लेख के अंदर जीमेल अकाउंट के पासवर्ड बदलने का तरीका आपको अच्छे से समझ आ गया होगा। क्योंकि यहां हमने बिल्कुल आसान तरीका बताया है। जिसके लिए आपको किसी भी अन्य एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप अपने जीमेल एप्लीकेशन की मदद से अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं। दोस्तों यदि आपको इस लेख की जानकारी पसंद आई तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ में शेयर करें धन्यवाद।
क्या मैं अपनी जीमेल अकाउंट का पासवर्ड बदल सकता हूं।
जी हां, आप आसानी से गूगल के अंदर अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से साइन इन करके जीमेल एप्लीकेशन की मदद से पासवर्ड को बदल सकते हैं।
Gmail Account का Password कैसे बदले?
Gmail Account का Password बदलने की पूरी Guide इस लेख के अंदर हमने Step by Step शेयर की है।
Show quoted text