सभी “फ्री फायर इंडिया” के चाहने वाले fans को एक बड़ा झटका लगा है या फिर कह सकते हैं, कि इन लोगों के साथ फ्री फायर कंपनी द्वारा एक मजाक किया गया है जो की बहुत सारे फ्री फायर को चाहने वाले लोगों के लिए दुखद है।
Free fire ban & unban: फ्री फायर गेम के 2022 में बन होने के बाद फ्री फायर ने भारत में वापसी करने के लिए बहुत सारे कोसीसे की है, लेकिन भारतीय सरकार के रूल्स एंड रेगुलेशन के आगे यह गेम वापस आने में असफल रहा। इसी असफलता को देखते हुए इस FREE FIRE गेम को unban करना यानी कि भारत में वापसी करना फ्री फायर की पैरंट कंपनी करीना के लिए बहुत मुश्किल था।

लेकिन जैसे की pubg mobile भारत में बना हुआ था और फिर वापस नहीं आ पाया लेकिन इस गेम की पैरंट कंपनी ने दूसरी कंपनी के साथ कोलैबोरेशन करके इस गेम की कॉपी बना ली जिसको प्ले स्टोर पर लॉन्च किया है और इस गेम को आज बीजीएमआई नाम से जाना जाता है, भारत में जो कि खासकर भारत के e sports players के लिए ही यह गेम है। इसी नीति को अपनाते हुए Garena ने फ्री फायर की कॉपी “फ्री फायर इंडिया (free fire India)” नाम से भारत में लॉन्च कर दी है अब इसकी रिलीज डेट 5 सितंबर रखी गई थी लेकिन यह ठीक 5 सितंबर को कैंसिल करके पोस्टपोन कर दी है।
फ्री फायर इंडिया गेम 5 सितंबर रिलीज डेट कैंसिल क्यों हुई?
फ्री फायर इंडिया गेम की पैरंट कंपनी garena ने 5 सितंबर रिलीज डेट को कैंसिल करते हुए बताया है कि इस गेम में कुछ ऐसे बदलाव करने हैं जो की भारत की कलर और यहां की संस्कृति को दिखाएगा। यानी कि इस गेम में गरेना गेमिंग कंपनी ने भारतीय वाइब वाले अपडेट करने के लिए इस free fire india postpone date cancel किया है।
FREE FIRE INDIA launch date
when will free fire india release time( Free fire India release date kya hai?)
free fire India game भारत में 5 सितंबर या 15 सितंबर को प्ले स्टोर पर रिलीज किया जा रहा था अभी इसकी Pre registration चालू है, लेकिन 5 सितंबर को पोस्टपोन करके टाइम को आगे बढ़ा दिया गया है। TECHNICALPARIWAR के अनुसार FREEFIRE INDIA की release date को 5 सितंबर से बढ़कर 20 October कर दिया गया है।
अगर free fire India game को pre-registrater कर लेते हैं तो यह गेम रिलीज होते ही आपके मोबाइल फोन या डिवाइस में अपने आप ही इंस्टॉल हो जाएगा।
Free Fire India (FFI) game release time:
फ्री फायर इंडिया गेम (एफएफआई गेम) को भारत में 20 October के दिन 1:00 बजे यह गेम रिलीज किया जाएगा। इस गेम को आप 20 October 1:00 बजे के बाद आसानी से प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपके एरिया या सर्वर पर 20 October 1:00 बजे के बाद भी यह गेम डाउनलोड के लिए नहीं दिख रहा हो तो ऐसे में डीएस के कारण थोड़ा 2 घण्टे से 3 घण्टे आपको ज्यादा समय लग सकता।