हैलो , नमस्कार दोस्तों टेक्निकल परिवार की वेबसाइट पर आपका स्वागत है। आज हम जानेंगे की agar koi whatsapp par block kar de to unblock kaise kare. आजकल सभी कोई व्हाट्सएप तो चलाते ही है, तो इस में बहुत बार girlfriend या किसी भी दोस्त से हल्का फुल्का झगड़ा हो जाए तो वो हमको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देती हैं। इस लिए हम उनको मेसेज नही भेज पाते। तो चलो, अब हम जान लेते हैं कि अपने आपको उसके व्हाट्सएप से कैसे अनब्लॉक करे।
WhatsApp पर number block कैसे करते हैं?
दोस्तों व्हाट्सएप पर ब्लॉक कैसे करना है यह तो सब जानते हैं लेकिन फिर भी बहुत से लोगों को नहीं पता होता है तो हम उनको बता दे कि आप किसी को भी व्हाट्सएप पर कैसे ब्लॉक कर सकते हो:
whatsapp par number block kaise hota Hain?
- जिस व्यक्ति को व्हाट्सएप पर ब्लॉक करना है उस व्यक्ति की व्हाट्सएप चैट खोलें
- उसकेनाम के सामने के 3 dots पर क्लिक करें।
- अब Block का button ✅ पर क्लिक कर दे।
अगर आपको किसी ने इस तरीके से whatsapp chat पर block कर दिया है तो अब आप नीचे दिए तरीकों से अपने आपको अनब्लॉक कर सकते हैं।
व्हाट्सप्प पर खुद को अनब्लॉक करने के तरीके?
आपको Agar koi Whatsapp par block kar de to unblock करने वाली बहुत से तरीके होते हैं। लेकिन इनमें बहुत से काम नहीं करते लेकिन ये कुछ अच्छे तरीके हैं जिनसे अपने आपको dusro ke whatsapp par unblock किया जा सकता है। खुद के Number को दूसरों के whatsapp से unblock करने के लिए आप group का इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp group से unblock कैसे करते हैं?
WhatsApp group banakar khud ko unblock kaise kare:
अगर आपका नंबर किसी ने अपने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है तो ऐसे में आप कोई दूसरे व्हाट्सएप नंबर का इस्तेमाल करके उस व्यक्ति को मैसेज कर सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आप अपने उसी WhatsApp number से whatsapp messages उसको भेजें जिसको WhatsApp block list में डाल दिया गया है। तो ऐसे में आप सीधे खुद के नंबर उसके whatsapp ki block list से नहीं निकाल सकते हैं, लेकिन व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर खुद को दूसरों के व्हाट्सएप से अनब्लॉक कर सकते हैं।
WA group banakar message kaise? Jisne aapko block kr rakha hai
- दूसरे दोस्त के व्हाट्सएप नंबर से एक ग्रुप बनवाएं।
- इस ग्रुप में दोस्त को बोले कि आपको और आपको block करने वाले नंबर को ही add करें।
- ग्रुप बनने के बाद में दोस्त को बोले की वह आपको whatsapp group का admin बना दें।
- अब आप अपने दोस्त को ग्रुप से बाहर निकाल दें चाहो तो उसे रख भी सकते हैं।
- अब ग्रुप में आप दोनों ही हैं अब आप ग्रुप में कोई भी message सेंड करेंगे तो आपका मैसेज उस नंबर पर भी जाएगा जिसने आपको ब्लॉक कर रखा है।
- इस तरीके से आप ब्लॉक होने के बाद में भी उसको मैसेज कर पाओगे। अपने खुद के नंबर से।
Delete whatsapp account to unblock yourself
बहुत बार यदि आपको कोई ब्लॉक कर देता है तो बहुत से लोग इन्टरनेट पर trick पढ़कर। पता लगाते हैं कि यदि कोई ब्लॉक कर दे तो apne aap ko unblock karne के लिए अपना whatsapp को delete करें और व्हाट्सएप को uninstall कर दे। इसके बाद वापस व्हाट्सएप इंस्टॉल करें और अपना whatsapp account वापस create कर ले इससे आप सामने वाले की whatsapp Block list से निकल कर unblock list हो जाएंगे।
लेकिन यह WhatsApp कि unblock wali trick आज काम नहीं करती है इसलिए आप कभी भी यह ट्राई मत करना क्योंकि इससे आपके सारी whatsapp chat और whats app की history सभी डिलीट हो जाएंगी। और आप दूसरे की व्हाट्सऐप चैट से अनब्लॉक (whatsapp chat se unblock) भी नहीं हो पाओगे।
WhatsApp unblock karne wala app
व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक करने के लिए बहुत सारे वेबसाइट वाले कुछ apps बता रहे हैं, अनब्लॉक करने के लिए कुछ ऐप बताते हैं। जैसे की “GB WhatsApp se khud ko unblock kaise kare” लेकिन मैंने बहुत कोशिश किया ऐसा कुछ रास्ता नही मिला की जीबी व्हाट्सएप या किसी भी ऐप से खुद को अनब्लॉक कर सके।
अतः GB WhatsApp से दूसरो के व्हाट्सएप से खुद को unblock नही किया जा सकता है। और कोई दूसरा ऐप भी ऐसा नही हैं की अपने नम्बर को unblock कर सके।