bgmi mobile game भारत बैन हो चुका है और इसके चलते यह प्ले स्टोर से भी हटा दिया गया है, लेकिन अभी यहां पर कुछ खबरें निकल कर आ रही है कि बीजीएमआई (battleGrounds mobile India) और पब्जी जैसे गेम अब भारत में वापस आएंगे। जैसा कि आपने देखा होगा कि बहुत सारी वेबसाइट और न्यूज़ वेबसाइट यह दावा करती है कि बिजी एम आई 31 मार्च 2023 तक आने वाला है। लेकिन क्या यह सच में ही 31 मार्च तक आएगा इसकी पुष्टि करने के लिए हमने बहुत सी रिसर्च की है।
BGMI unban News: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम KRAFTON कंपनी द्वारा संचालित किया जाता है। और क्रॉप्टन कंपनी CEO Changhan Kim ने कहां है कि भारत में इस गेम को वापस अनबन करवाने के लिए वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं और वह उम्मीद कर रहे हैं कि 2023 कि इसी साल में इसको पूरी तरीके से अनबन करवा दिया जाएगा।

बीजीएमआइ अनबैन न्यूज
Bgmi unban: क्रॉप्टन कंपनी की तरफ से अभी कोई खास न्यूज़ नहीं आई है और बताया जा रहा है, कि BGMI को चाहने वाले लोग इसका अनबन होने के लिए इंतजार कर रहे हैं। वैसे खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि बीजीएमआइ बैन होने के बाद अब अब भारतीय सुपर गेमिंग कंपनी के द्वारा इसके जैसा ही एक गेम रिलीज किया जाएगा जिसकी फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। और इस नए गेम का नाम Indus battle royale game है।
Bgmi कब होगा unban
दोस्तों अब हमारे अनुसार जो रिसर्च की गई है उसके हिसाब से आपको बता दें कि बिजी है माय मोबाइल गेम को भारत सरकार ने 2022 में बैन कर दिया था और इसको किसी सिक्योरिटी रीजन से बैन किया गया है। और अब भारत सरकार की तरफ से इसको वापस अनबन कराने के लिए 3 महीने का समय था जो कि गुजर चुका है। अब यहां पर इस गेम को वापस अनबन नहीं किया जा सकता। हां अगर अब बिजी है माईगम अनबन होगा तो इसके बहुत ही कम संभावना है कि विजय में गेम वापस आ जाए। लेकिन कुछ मीडिया प्रोफाइल जैसे कि 91mobiles.com इत्यादि बड़ी-बड़ी कंपनियां भी इसको लेकर दूसरे तीसरे दिन न्यूज़ लेकर आती रहती है लेकिन उन सभी न्यूज़ में कोई खास बात नहीं रहती।
BGMI Unban date | 31 march, 2023 |
Indus game download link | Download page link |
disclaimer: BGMI unban date पर लिखा गया यह पेज मैं दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो रही जानकारी के हिसाब से दिखाया गया है। Yah jankari Puri tarike se sach Ho iski jimmedari hamari technical Pariwar ki nahin hai.