नमस्कार दोस्तों Technicalpariwar.com के अंदर आप सभी का स्वागत है। क्या आप भी Airtel के User हैं और दिनभर इंटरनेट का इस्तेमाल करने के दौरान अपने Data Pack की जानकारी रखना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि Airtel Ka Data Balance Kaise Check Kare तो आज का यह लेख आखिर तक जरूर पढ़ें।
यदि आप भी अपने एयरटेल सिम का डाटा Data Balance, Internet Pack जानना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको Airtel Ka Data Check Karne Ka Number और USSD Code शेयर करने वाले हैं। जिसको पढ़ने के बाद आप आसानी से जान जाएंगे कि ” How To Check Airtel Data Balance ”

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एयरटेल भारत देश की एक बहुत बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जिसका इस्तेमाल करो लोग करते हैं और 80% ऐसे लोग है जो एयरटेल इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनको पता नहीं होता है कि एयरटेल का नेट बैलेंस कैसे चेक करते हैं तो आगे हम आपको USSD Code और Airtel Thanks App से Data Pack Check करने की पूरी जानकारी शेयर करने वाले है।
Airtel का data बैलेंस कैसे चेक करे?
Airtel Ka Data Balance Kaise Check Kare: आज हम आपको एयरटेल सिम का डाटा औरत रिचार्ज बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने का नया तरीका बताने वाले है। जिसके अंदर हम आपको USSD Code और Airtel Thanks App की मदद से Data Balance Kaise Check करते हैं के बारे में बताने वाले है और आज के समय में ज्यादातर User इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल करके ही अपने डाटा बैलेंस की जानकारी रखते है।
USSD Code से Airtel का Net Kaise Check Kare –
1)- यदि आप एक एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक है तो अपनी एयरटेल सिम से डाटा इंटरनेट बैलेंस चेक करने के लिए स्टार *123*2# डायल करें।
2)- इसके बाद आपके पास Airtel Thanks App Download करने के लिए बोलेगा। जिसमे आपको Ok दबाना है।

3)- कुछ समय बाद एक Popup आयेगा, जिसमे आपको Current Pack की जानकारी के लिए 1 Type करना है।

4)- इसके बाद आपको अपने एयरटेल सिम का रिचार्ज और डाटा के साथ-साथ वैलिडिटी की पूरी जानकारी देखने को मिल जाती है।
हमने आपको ऊपर एयरटेल का डाटा बैलेंस चेक करने का जो तरीका बताया है, ये थोड़ी लंबी प्रक्रिया है। जिसके अंदर थोड़ा समय लग सकता है लेकिन यदि आप सीधे अपने एयरटेल सिम का नेट बैलेंस देखना चाहते हैं तो अपनी एयरटेल सिम से *125*1541# डायल करें।
Airtel Thanks App से Data Balance कैसे Check करे –
- अपने मोबाइल के अंदर Airtel Sim का डाटा बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के अंदर प्ले स्टोर की मदद से Airtel Thanks App डाउनलोड कर ले और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP की मदद से Login कर ले।
- उसके बाद Airtel Thanks App को ओपन करें और उसके अंदर Services के सेक्शन के अंदर क्लिक करें।
- Manage Plans & Account के ऑप्शन पर आपको आपका बचा हुआ डाटा और प्लान की वैलिडिटी के बारे में पता लग जाता है।
Airtel Website से Data Balance कैसे Check करे –
- गूगल के अंदर सबसे पहले एयरटेल की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के अंदर आपको किसी भी प्रकार के अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से ही वेबसाइट के अंदर Login कर सकते हैं।
- Login करने के बाद में आपको Dashboard मिलेगा। जिसके अंदर आप अपने एयरटेल का बैलेंस इंटरनेट बैलेंस और डेटा की पूरी जानकारी देख सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा(Conclusion)-
आज हमने सीखा है ” Airtel Ka Data Balance Kaise Check Kare, How To Check Airtel Data Balance ” उम्मीद करते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने Airtel Sim ka Data Pack USSD Code और Airtel Thanks App की मदद से चेक कर सकते हैं। क्योंकि इस लेख के अंदर हमने आपके साथ वे सभी तरीके शेयर किये है। जिनकी मदद से आप तुरंत अपने एयरटेल का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं। दोस्तों यदि आपको आज का हमारा यह लेख पसंद आया तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ में शेयर करना ना भूले धन्यवाद।
FAQs –
मोबाइल से एयरटेल का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें?
सबसे पहले अपने मोबाइल के अंदर Airtel Thanks App को इंस्टॉल कर ले और उसके बाद Services के सेक्शन के अंदर क्लिक करें। Manage Plans & Account के ऑप्शन पर आपको आपका बचा हुआ डाटा और प्लान की वैलिडिटी के बारे में पता लग जाता है।
Airtel Ka Data Check Karne Ka Number क्या है?
एयरटेल का डाटा बैलेंस चेक करने का नंबर स्टार *121*2# है।